हरदोई : ससुराल जाने की तैयारी कर रहे सपा प्रदेश सचिव अब जाएंगे हवालात
एसपी के आदेश पर दहेज़ प्रतिषेध अधिनियम का केस दर्ज
हरदोई, अमृत विचार। सपा के प्रदेश सचिव और पूर्व ज़िला पंचायत सदस्य ने वरीक्षा और गोद भराई होने के बाद स्कार्पियो गाड़ी के साथ 11 लाख कैश की मांग करते हुए एक घर से शादी ठुकरा दी और दूसरे घर से तय कर ली। इतना ही नहीं 21 अक्टूबर को शादी भी होनी तय है। लेकिन उससे पहले ठुकराई गई लड़की की मां ने एसपी को अपना सारा दुखड़ा सुनाया,जिसके बाद प्रदेश सचिव और उसके दो भाइयों के खिलाफ दहेज़ प्रतिषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।माना जा रहा है कि ससुराल जाने से पहले ही सपा नेता को हवालात जाना पड़ सकता है।
बताया गया है कि कोतवाली शहर के फर्दापुर राजवती पत्नी पुत्तन लाल ने एसपी को बताया कि बेनीगंज कोतवाली के अटरा निवासी अनूप कुमार वर्मा पुत्र रामकुमार वर्मा पूर्व ज़िला पंचायत सदस्य और सपा का मौजूदा प्रदेश सचिव है। अनूप कुमार वर्मा के साथ उसकी पुत्री सोनिया की शादी नवरात्र में होनी तय थी। इसी साल 21 जुलाई को वरीक्षा और उसके बाद 23 जुलाई को गोद भराई की रस्म भी हो चुकी थी। गोद भराई में एक लाख 51 हज़ार रुपये कैश,11 हज़ार अलग से और बहुत सारा सामान दिया गया था।
राजवती का कहना है कि जब उसने शादी के लिए दिन-तारीख की बात की तो अनूप और उसके भाइयों सुनील व सुशील ने दहेज़ में स्कार्पियो गाड़ी और 11 लाख कैश की मांग रख दी और कहा कि अगर मांग पूरी होगी तभी दरवाज़े पर बारात पहुंचेगी। इस तरह अनूप कुमार वर्मा ने शादी ठुकरा कर उसे समाज के सामने बेइज़्ज़त किया। उसके बाद उसने बेनीगंज कोतवाली के ही लोकवापुर के कमलेश वर्मा की पुत्री कंचन वर्मा के साथ शादी करने का फैसला किया,जो कि 21 अक्टूबर को होनी तय है। राजवती ने सपा प्रदेश सचिव की शादी रुकवाने और उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। जिस पर बेनीगंज पुलिस ने एसपी के आदेश पर सपा प्रदेश सचिव अनूप कुमार वर्मा और उसके भाइयों सुनील व सुशील के खिलाफ धारा 504/506 व दहेज़ प्रतिषेध अधिनियम 1961 की धारा 3/4 के तहत केस दर्ज किया है।
माबूद रज़ा को सौंपी गई जांच
एसपी के आदेश पर पूर्व ज़िला पंचायत सदस्य व सपा प्रदेश सचिव अनूप कुमार वर्मा और उसके भाइयों के खिलाफ दर्ज किए गए दहेज़ प्रतिषेध अधिनियम के तहत दर्ज किए गए केस की जांच एसआई माबूद रज़ा को सौंपी गई है।
ये भी पढ़ें -Prayagraj news : शाइस्ता के हटवा पहुंचने की सूचना पर भारी फोर्स तैनात, बेटों से मुलाकात का था इनपुट
