गोंडा : खेत देखने जा रहे किसान को तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा, मौत
गोंडा-लखनऊ हाइवे पर वीएम इंटरनेशनल स्कूल के सामने हुआ हादसा
गोंडा, अमृत विचार। गोंडा-लखनऊ हाइवे पर वीएम इंटरनेशनल स्कूल के सामने शुक्रवार की सुबह खेत देखने निकले एक बुजुर्ग किसान की चार पहिया वाहन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। तो वहीं दुर्घटना कर भागने वाले वाहन की पहचान कर ली गई है।
कोतवाली इलाके के राजपुर गांव निवासी भीखमदत्त मिश्रा (77) शुक्रवार की सुबह हाइवे के किनारे स्थित अपने खेत को देखने व वहीं से पूजा के लिए फूल लेने निकले थे। वह सड़क की पटरी पर अभी वीएम इण्टरनेशनल स्कूल के पास पहुंचे ही थे कि इतने में गोंडा से करनैलगंज कीतरफ जा रही तेज रफ्तार जीप ने उन्हे रौंद डाला। इस हादसे में भीखमदत्त मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद जीप चालक वाहन समेत भाग निकला। हालांकि मौके पर वाहन का नंबर प्लेट टूट कर गिर गया जिससे उसकी पहचान कर ली गयी है।
राहगीरों की सूचना पर पहुंचे परिजनों बुजुर्ग को तत्काल सीएचसी करनैलगंज पहुंचाया जहां डाक्टर ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। मृतक के बेटे चंद्र मोहन मिश्रा ने हादसे की सूचना पुलिस की दी। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और नंबर प्लेट के आधार पर वाहन स्वामी और चालक का पता लगाने में जुटी है।
ये भी पढ़ें -अलीगढ़ : 24 अक्टूबर को निकलेगी मां काली की शोभा यात्रा, प्रशासन सतर्क - रामबारात पर हुआ था हमला
