मुरादाबाद : बैंड प्रतियोगिता में जीजी हिंदी इंटर कॉलेज ने मारी बाजी
जनपदीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता में विजय जीजी हिंदू इंटर कॉलेज की टीम
मुरादाबाद, अमृत विचार। माध्यमिक विद्यालयों की जनपद स्तरीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता का आयोजन जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देशानुसार जीजी हिंदू इंटर कॉलेज मुरादाबाद में किया गया। जिसका उद्घाटन विद्यालय के उप प्रधानाचार्य वीरेश कुमार गौतम ने प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त कर किया। साथ ही अच्छे प्रदर्शन के लिए सभी को शुभकामनाएं दी l
प्रतियोगिता में मेजबान विद्यालय जीजी हिंदू इंटर कॉलेज मुरादाबाद के अलावा स्वरूपी देवी मेमोरियल इंटर कॉलेज मुरादाबाद की टीम ने प्रतिभाग किया l प्रतिभागियों ने क्विक मार्च, स्लो मार्च और देशभक्ति गीतों की धुन पर शानदार प्रस्तुतियां दी। जिसे उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं और छात्र-छात्राओं ने तालियां बजाकर खूब सराहा l निर्णायक का दायित्व अरविंद मोहन पांडे, हेमंत अवस्ती और वंश बहादुर ने निभाया।
प्रतियोगिता में सुंदर व आकर्षक प्रस्तुति देते हुए जीजी हिंदू इंटर कॉलेज मुरादाबाद के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि एसडीएम इंटर कॉलेज उपविजेता रहा। अब यह टीम प्रदेश स्तरीय बैंड प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। इस अवसर पर विमलेंद्र कुमार शर्मा, डॉ सुनीत गिरी, हरिशंकर भारतीय, आफताब हसन, वीरेंद्र सिंह, डॉ जयंती देवी आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : महानगर में टूटी सड़कों की मरम्मत में आई तेजी, नगर आयुक्त ने दी थी कारवाई की चेतावनी
