पीलीभीत: लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर मांगे 15 लाख, एसओजी की ताबड़तोड़ दबिश, व्यापारी को मिली सुरक्षा..जानिए मामला

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

पीलीभीत/अमृत विचार। अमरिया के किराना व्यापारी से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर 15 लाख की रंगदारी मांगी गई है। रंगदारी का पत्र एक दिन पहले नकाबपोश युवक दुकान पर देकर गया था।

व्यापारी के मोबाइल व्हाट्सअप पर अज्ञात नंबर से मैसेज भेजकर 15 लाख की रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित व्यापारी ने अफसरों से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। एसपी ने व्यापारी को सुरक्षा देते हुए एसओजी को भी लगाया है। निसरा समेत कई स्थानों दबिश देकर संदिग्ध हिरासत लिए गए है। मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। 

थाना व कस्बा अमरिया निवासी फिरोज पुत्र मुख्तियार अली ने डीएम और एसपी के शिकायती पत्र दिए हैं। जिनमें कहा गया कि वह किराना व्यापारी है। 19 अक्टूबर को किसी अज्ञात ने उसके पास नकाबपोश युवक को भेजकर पत्र उसको नौकर को दिलवाया। उस दौरान वह दुकान पर मौजूद नहीं था। पत्र में 15 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। अगले दिन 20 अक्टूबर को रात 9: 14 बजे उसके मोबाइल पर अज्ञात मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप मैसेज आया था। 

व्हाट्सएप मैसेज में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम का भी जिक्र करते हुए फिरौती मांगी गई। 21 अक्टूबर को सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर भी उसके पास उसी नंबर से मैसेज आया। जिसमें रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। आरोपी ने 21 अक्टूबर को रात आठ बजे तक रुपयों की मांग की है। पत्र और मैसेज से व्यापारी और उसका परिवार दहशत में है। व्यापारी ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ डीएम और एसपी से मिलकर सख्त कार्रवाई की मांग की। एसपी ने जांच शुरू कराने के साथ ही व्यापारी के घर पुलिस को तैनात कर दिया है। 

ये भी पढे़ं- पीलीभीत: धारदार हथियार से वार कर बुजुर्ग की हत्या, खेत में मिला शव..जानिए मामला

 

संबंधित समाचार