मुरादाबाद में डबल मर्डर, भतीजे और उसकी पत्नी की हत्या कर खुद थाने पहुंचा आरोपी चाचा ...जानिए फिर क्या हुआ?

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद,अमृत विचार। गांव परसुपुरा बाजे में रविवार तड़के संपत्ति के विवाद में शिक्षक चाचा ने सगे भतीजे और उसकी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। बाद में आरोपी ने थाने में आत्मसमर्पण कर दिया। घटना की सूचना पर डीआईजी मुनिराज जी, एसएसपी हेमराज मीना, एसपी संदीप कुमार मीणा गांव पहुंचे और परिजनों से पूछताछ की। मृतक के ससुर की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

परसुपुरा बाजे गांव में प्रबल कुमार का परिवार रहता है। ग्रामीणों के अनुसार, वरुण के पिता प्रबल कुमार व माता की बचपन में ही बीमारी के कारण मृत्यु हो गई थी। वरुण अपने पिता का अकेला पुत्र था। उसकी शादी दो वर्ष पहले जनपद बदायूं के थाना इस्लामनगर के गांव रफातपुर की बबीता से साथ हुई थी। वरुण की शादी के बाद से ही निजी स्कूल में शिक्षक चाचा प्रशांत कुमार उसकी संपत्ति पर नियत रखता था। परिवार में भूमि के बंटवारे व संपत्ति को लेकर रंजिश चल रही थी। इनका एक मामला न्यायालय में भी विचाराधीन है। दो दिन पहले भी चाचा भतीजे में कहासुनी हुई थी। इसकी सूचना वरुण ने अपने ससुराल वालों को भी दी थी।

1

शनिवार रात वरुण पत्नी संग घर में सोया था। रविवार तड़के तीन बजे प्रशांत कुमार ने भतीजे वरुण (25) और उसकी पत्नी बबीता (22) की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी हाथ-पैर धोने के बाद सो गया। सुबह वह थाने पहुंचा, यहां उसने पुलिस से कहा कि उसने भतीजे व उसकी पत्नी की हत्या की है और वह आत्मसमर्पण करने आया है। हत्यारोपी की बात सुनकर पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और उसके गांव पहुंची। पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो पति-पत्नी के शव खून से लथपथ पड़े थे।

सूचना के बाद डीआईजी और एसएसपी भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।  थाना प्रभारी मोहित कुमार ने बताया की मृतक वरुण के ससुर की तहरीर पर आरोपी प्रशांत कुमार, उसकी गुड़िया व बेटा चार्ली के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : जिले में सड़क हादसों ने लील लीं 229 जिंदगी, अंकुश के उपाय निष्प्रभावी

संबंधित समाचार