अमेठी: आवास के नाम पर सभासद पर पैसे हड़पने का लगा आरोप
सभासद का लाभार्थी से आवास के नाम पर डूडा अधिकारी बन पैसा मांगने का ऑडियो हुआ था वायरल
अमृत विचार, अमेठी। नगर पालिका जायस में इन दिनों आवास दिलाने के नाम पर सभासदों पर कभी डूडा अधिकारी बनकर तो कभी आवास की पहली किस्त लाभार्थी को मिलने के बाद पैसा हड़पने का आरोप लगा है। वहीं सभासद का डूडा अधिकारी बन पैसा मांगने का ऑडियो भी पिछले दिनों जमकर वायरल हुआ था। खैर जो भी हो उस पर पालिका प्रशासन चुप्पी साधे हुए है।
नगर पालिका जायस में इन दिनों दो सभासदों के नाम चर्चाएं आम है। इन पर कभी डूडा अधिकारी बन आवास को मंजूरी दिलाने के नाम पर पैसा मांगने का आरोप लगता है तो कभी लाभार्थी के खाते में पहली किस्त आने के बाद पैसा निकालते ही जबरन रिश्वत देने का आरोप लगता है। शनिवार को वार्ड नम्बर 12 की पीएम आवास से लाभान्वित महिला सुनीता पत्नी शिवकरन ने जायस पुलिस को तहरीर देते हुए सभासद रामजी पर आरोप लगाया कि 19 अक्टूबर को पीएम आवास का पैसा निकालने वह जगदीशपुर गई थी। वहां पर महिला ने अपने खाते से 20 हजार रुपये जनसेवा केंद्र से निकाला तो साथ में मौजूद सभासद रामजी ने पैसा गिनने के लिए ले लिया।
आरोप है कि उसके बाद सभासद ने महिला लाभार्थी को सिर्फ पांच हजार रुपये वापस दिए। महिला ने सभासद से जब बांकी के पैसे मांगे तो सभासद ने महिला को बताया कि 15 हजार रुपये आवास की पहली किस्त दिलाने के रिश्वत के रूप में लिया है। सभासद की इस बात को सुनकर महिला गिड़गड़ाने लगी और कहा कि 5000 रुपये में आवास निर्माण के लिए हमें गिट्टी, मौरंग, सरिया, सीमेंट व ईंट भी तो नहीं मिलेगी। फिर भी रिश्वतखोर सभासद का दिल नहीं पसीजा। हालांकि यह कोई पहली वारदात नहीं है। दोनों सभासद पर आपस में सेटिंग कर लाभार्थियों के पास डूडा अधिकारी बन आवास मंजूरी के नाम पर पैसे मांगने का आरोप पहले भी लग चुका है। पिछले दिनों डूडा अधिकारी बन लाभार्थी से पैसा मांगने का ऑडियो भी सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ था। इन सब के बावजूद पालिका प्रशासन चुप्पी साधे हुए है।
ये भी पढ़ें:- बहराइच: परिवहन विभाग के 75 चालक और परिचालकों पर लगाया जुर्माना
