संभल: खुलासा...नाबालिग बेटे ने दोस्तों संग मिलकर की थी पिता की हत्या, जानिए मामला

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पुलिस ने नाबालिग को पकड़ा, दो साथियों को भी गिरफ्तार

फोटो- बहजोई में पुलिस गिरफ्त में आरोपी व जानकारी देते एसपी कुलदीप सिंह गुनावत।

बहजोई/धनारी, अमृत विचार। जमीन में हिस्सा न देने के विवाद को लेकर 15 वर्ष से मां के साथ रह रहे नाबालिग बेटे ने अपने दो साथियों संग मिलकर पिता की गला रेतकर हत्या की थी। रविवार को एसपी कुलदीप सिंह गुनावत ने चार दिन पहले हुई हत्या के मामले का खुलासा किया। पुलिस ने हत्यारोपी नाबालिग बेटे को पकड़कर उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि 18 अक्टूबर को राकेश निवासी गांव भकरौली थाना धनारी की धारदार हथियार से गर्दन काटकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना के खुलासे के लिए टीमों को लगाया गया था। धनारी पुलिस ने हत्या के मामले में उसके नाबालिग बेटे व उसके साथी सुमित उर्फ डीपी व जितेंद्र निवासी गांव अलापुर थाना बहजोई को गांव अफजलपुर के तिराहा से गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ के दौरान गिरफ्तार नाबालिग बेटे ने बताया कि 15 वर्ष से वह अपनी मां व बहन के साथ पिता से विवाद के बाद अलग रह रहा था। पिता उसके हिस्से की जमीन को बेचने का प्रयास कर रहा था। इस बात को लेकर उसने दो साथियों के साथ चाकू से गला रेतकर पिता की हत्या कर दी थी।

एसपी ने बताया कि आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू,  बाइक, मोबाइल और रक्त रंजित कपड़े मिले हैं। एसपी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही थी तो कुछ महिलाएं जिन्होंने यह प्रकरण देखा वे पुलिस को मिल गई। महिलाओं ने बताया कि पहले तीनों आरोपियों ने राकेश पीटा था। बाद में राकेश अपने बेटे को जमीन देने के लिए नहीं माना किया था। इसके बाद आरोपियों ने चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी। 

मां बहन को भरण पोषण नहीं देने पर पिता से नाराज था बेटा
बहजोई, अमृत विचार: एसपी ने बताया कि महिला किसी तरह बेटे व बेटी का भरण पोषण कर रही थी। उसने भरण पोषण के लिए न्यायालय में मुकदमा भी डाल रखा था। लेकिन पिता भरण पोषण की रकम देने के लिए तैयार नहीं था। जिसको लेकर बेटा हमेशा ही परेशान रहता था। एक दिन अपने साथी सुमित व जितेंद्र के साथ मिलकर पिता की हत्या की साजिश डाली और फिर 18 अक्टूबर को  साजिश को अंजाम दे दिया।

यह भी पढ़ें- संभल : कोतवाली में शिकायतकर्ता ने कोतवाल पर किया जानलेवा हमला, घायल 

संबंधित समाचार