रामपुर : सहेली के अश्लील फोटो वायरल करने में भाई-बहन पर रिपोर्ट
रामपुर, अमृत विचार। सहेली के फोटो वायरल करना भाई-बहन को मंहगा पड़ गया। मामले में पीड़िता की मां ने उसकी सहेली और भाई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
स्वार थाना क्षेत्र एक गांव निवासी एक महिला का कहना है, उसने अपनी बेटी का रिश्ता पास के ही रहने वाले एक युवक से तय कर दिया था। रिश्ते की सारी रश्में पूरी हो जाने के बाद 28 नवंबर 2023 को युवती की बरात आनी थी। घर से कुछ दूरी पर बेटी की सहेली रहती थी। वो अक्सर अपने भाई के साथ मिलने आया करती थी।
इस दौरान भाई-बहन ने मौका पाकर उसकी बेटी के किसी अन्य व्यक्ति के साथ अश्लील फोटो बनाकर महिला के होने वाले दामाद के फोन पर भेज दिए। यह देखकर युवती के होने वाले पति के होश उड़ गए। उसने सारा मामला परिजनों को बताया।
उसके बाद युवक के परिजनों ने शादी से इंकार कर दिया। यह बात सुनकर युवती पक्ष के लोगों के होश उड़ गए। विरोध करने आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। महिला ने थाने में शिकायत की। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक अंकित उसकी बहन कनिका के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
ये भी पढ़ें:- रामपुर: बुरे वक्त में तन्हा रह गए आजम, सियासी सफर पर लगा ग्रहण
