Israel-Hamas War: गाजा के लोगों मे‍ं इजराइल की चेतावनियों का डर नहीं...तुर्की ने हमास के मुखिया से कहा- हमारे मुल्क से निकल जाओ

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

येरूशलम। इजराइल-हमास के बीच बमबारी जारी है। इस बीच संयुक्त राष्ट्र संघ ने कहा है कि गाजा में चारों तरफ हो रही बमबारी के बीच लोग फिर से नॉर्थ गाजा लौटने लगे हैं। उन्हें इजराइल की चेतावनियों का डर नहीं है। दरअसल, इजराइल ने कहा था कि जो लोग नॉर्थ गाजा खाली नहीं करेंगे उन्हें भी आतंकी समझ लिया जाएगा। अब इजरायल और हमास की जंग के बीच एक बड़ी खबर आई है। तुर्की ने हमास के पॉलिटिकल ब्यूरो के चीफ को मुल्क छोड़कर जाने को कह दिया है। हमास के पॉलिटिकल ब्यूरो के प्रमुख इस्माइल हानिया और अन्य से तुर्की छोड़कर जाने को कह दिया गया है।

लेबनान से ‘संदिग्ध हवाई लक्ष्य’ की पहचान कर इंटरसेप्टर किया लॉन्च
इजरायली सेना ने एक ‘संदिग्ध हवाई लक्ष्य” की पहचान के जवाब में एक इंटरसेप्टर मिसाइल लॉन्च की, जो बाद में लेबनान के क्षेत्र में प्रवेश कर गया। इजरायली रक्षा बल (आईडीएफ) ने सोमवार को यह जानकारी दी। आईडीएफ ने टेलीग्राम पर कहा, “आईडीएफ: कुछ समय पहले, लेबनान से इजरायली क्षेत्र में प्रवेश करने वाले एक संदिग्ध हवाई लक्ष्य की ओर एक इंटरसेप्टर लॉन्च किया गया था। इस इंटरसेप्टर के कारण उत्तरी इजरायल में खुले इलाकों में सायरन बज उठे थे।

ये भी पढ़ें:- अक्टूबर के ओरियोनिड्स उल्कापात को कैसे देखें और आकाश के चमत्कारों का कैसे करें चिंतन

संबंधित समाचार