सुलतानपुर: बिजली चोरी करके खेत में करंट प्रवाहित करने के आरोपी पर दर्ज होगा केस, कोर्ट ने दिया आदेश

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

सुलतानपुर। धनपतगंज थाना क्षेत्र के सुरजीपुर विनगी गांव में तीन माह पूर्व बिजली चोरी कर खेत में करंट प्रवाहित करने के आरोपों में कोर्ट ने विजय सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। न्यायिक मजिस्ट्रेट आंचल अधाना की कोर्ट में दाखिल याचिका में वादी भीमसेन यादव ने आरोप लगाया कि गांव के विजय सिंह ने खेत में अवैध रूप से बिजली का करंट दौड़ाया था, जिसमें बीती पांच जुलाई को उसकी भैंस की करंट लगने से मौत हो गई।

वहीं, भैंस बचाने के लिए दौड़ी उसकी पत्नी माया देवी भी झुलस गई, जिसका तीन दिन तक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज चला। मामले की तहरीर के बावजूद पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया तब कोर्ट की शरण ली। न्यायिक मजिस्ट्रेट ने धनपतगंज थानाध्यक्ष को मामले में मुकदमा दर्ज कर उसकी रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया है।

यह भी पढ़ें: सुलतानपुर: पांडेबाबा मेला कल से, चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी पुलिस, CCTV कैमरे से की जाएगी निगरानी

संबंधित समाचार