सुलतानपुर: पांडेबाबा मेला कल से, चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी पुलिस, CCTV कैमरे से की जाएगी निगरानी

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

मोतिगरपुर, सुलतानपुर। पांडेबाबा मेले की सुरक्षा में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर रहेगी। सीसीटीवी कैमरे से अराजकतत्वों की निगरानी  होगी। भीड़ के मद्देनजर चार दिन बड़े वाहनों का रुट डाईवर्जन रहेगा। मेले के दौरान पन्डों को धाम पर चढ़ने की इजाजत नहीं होगी। सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने मेले की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

पूर्वांचल में पांडेबाबा का ऐतिहासिक मेला विजयदशमी से शुरू होगा। मौसम अनुकूल होने से लाखों श्रद्धालुओं को धाम पर मत्था टेकने का संभावना है। रविवार से ही दूकानदार अपनी अपनी जगह सुरक्षित कर लिया है। मेले सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन सक्रिय हो गया है। सोमवार को एएसपी विपुल श्रीवास्तव ने मेला परिसर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और मातहतों को जरूरी दिशा-निर्देश दिया। 

इस तरह डायवर्ट रहेगा रूट 

प्रभारी निरीक्षक ज्ञानचंद शुक्ल ने बताया  मेले में एक प्लाटून पीएसी, फायर टेंडर, महिला सिपाही सादे लिवास व ड्यूटी प्वाइंट उपनिरीक्षक, कांस्टेबल तैनात रहेंगे। 24 से 27 सितंबर तक बड़े वाहनों का रूट डायवर्जन रहेगा। मोतिगरपुर चौराहे से दोस्तपुर वाया कादीपुर होकर गुजरेंगे। इसी मार्ग से पटेल चौक कादीपुर से होगा। सुरक्षा व्यवस्था के लिए चार बैरियर बने हैं। हासापुर व घूरीपुर बैरिकेडिंग से बाइकों को प्रवेश नहीं दिया जायेगा। अस्थाई पुलिस चौकी स्थापित श्रद्वालु समस्या होने पर अवगत करायेंगे, निदान होगा। सीओ जयसिंहपुर प्रशान्त सिंह ने कहा ड्यूटी में तैनात जवानों का पर्यवेक्षण होगा, लापरवाही मिलने पर कड़ी कार्रवाई होगी। मेले में अराजकता फैलाने बख्शे नहीं जायेंगे।

नवमी से ही श्रद्वालु धाम पर टेका मत्था

नवमी से पांडेबाबा धाम पर श्रद्वालुओं ने मत्था टेका। कौड़ी, कड़ाही, नवधा चढ़ाकर मनौती पूरी की। दोपहर बाद धाम पर पहुंचकर पूर्व कैबिनेट मंत्री पंडित जय नारायण तिवारी ने पूजा अर्चना किया।

यह भी पढ़ें: लखनऊ के इन्दिरा नगर इलाके में साफ-सफाई व्यवस्था हुई बेपटरी, शिकायत के बाद भी नहीं हो रही सुनवाई

संबंधित समाचार