लखनऊ: दशहरे को लेकर राजधानी में रहेंगे व्यापक सुरक्षा इंतजाम, जारी हुई एडवाइजरी, JCP LO ने बताया पूरा प्लान...

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

लखनऊ। पूरे देश में मंगलवार को दशहरे का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जायेगा। दशहरे के पर्व को लेकर राजधानी लखनऊ में पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक इंतजाम किए हैं। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर लॉ एंड आर्डर उपेंद्र अग्रवाल ने बताया कि दशहरा पर्व को लेकर लखनऊ पुलिस ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस ने भी शोभायात्रा, प्रतिमा विसर्जन और रावण दहन को लेकर रूट डायवर्जन के लिए अलग से एडवाइजरी जारी की है।

जेसीपी लॉ एंड आर्डर उपेंद्र अग्रवाल ने कहा कि दशहरे के अवसर पर शहर में 76 शोभायात्रा निकाली जाएंगी, वहीं 133 प्रतिमाओं का विसर्जन किया जायेगा और 59 जगहों पर रावण दहन किया जायेगा। जिसको लेकर लखनऊ पुलिस को जोन में बांटकर तैनात किया गया है। इसके अलावा पुलिस मुख्यालय की ओर से 100 अंडर ट्रेनी पुलिस इंस्पेक्टरों को तैनात किया जा रहा है। साथ ही 10 कंपनी पीएसी और एक कंपनी आरएएफ की भी लगाई जा रही है।

इसके अलावा उपेंद्र अग्रवाल ने बताया कि दशहरे का अवकाश घोषित है। ऐसे में अवकाश होने के चलते जो फोर्स कार्यालय में काम करती हैं जिनमें करीब 400-500 कर्मी तैनात हैं उन्हें भी विसर्जन के दौरान लगाया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि विसर्जन के लिए लखनऊ में मुख्य 4 घाट हैं जिसको लेकर पीएसी की फ्लड प्लाटून को अलग अलग जोन में बांटकर तैनात किया जाएगा। साथ ही स्थानीय गोताखोरों को भी लगाने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: कल दशहरा के साथ रंगत में आएगा महोत्सव, गभड़िया ओवरब्रिज पर होगा रावण के पुतला दहन का मंचन

संबंधित समाचार