बरेली: अवकाश के दिन भी सक्रिय दिखे जिलाधिकारी, अफसरों के साथ की बैठक
फोटो- कैंप कार्यालय पर अफसरों से वर्चुअल बैठक करते डीएम रविंद्र कुमार।
बरेली, अमृत विचार। सोमवार को नवमी की छुट्टी होने के बाद भी कार्य को लेकर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार सक्रिय दिखे। उन्होंने कैंप कार्यालय पर जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की, जिसमें डीएम ने राजस्व वादों की मौजूदा स्थिति और हाल में निस्तारित किए गए मामलों की संख्या जानी।
इसकी जानकारी एडीएम प्रशासन दिनेश ने दी। उन्होंने क्रॉप कटिंग, धान क्रय केंद्रों के सत्यापन, हिट एंड रन के लंबित मामलों को लेकर समीक्षा की और निर्देश दिए। वहीं, कलेक्ट्रेट में एडीएम सिटी सौरभ दुबे, एडीएम प्रशासन ने दफ्तरों में बैठकर मातहतों से संबंधित मामलों की मौजूदा स्थिति की जानकारी ली।
आंकड़ों सहित पूरी जानकारी डीएम की दी। बैठक से सभी एडीएम, एसडीएम, तहसीलदार भी जुड़े। कैंप कार्यालय पर सीडीओ जग प्रवेश, एडीएम प्रशासन मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- बरेली: पूनम फोगाट और अंजू मलिक के बीच बराबरी पर छूटा मुकाबला
