शहजहांपुर: घर में नहाते समय मोटर में उतरा करंट, किशोर की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

खुटार, अमृत विचार। घर में नहाते समय मोटर में अचानक करंट उतर आया और किशोर करंट की चपेट में आ गया। परिजन उसे आनन फानन में सरकारी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजनों ने जिंदा रहने की उम्मीद में किशोर के शव को रेत में दबा दिया।देर शाम तक किशोर का शव रेत में दबा रहा। खुटार नगर के मोहल्ला पूर्वी गढ़ी निवासी अखिलेश दीक्षित का 17 वर्षीय पुत्र आशु दीक्षित मंगलवार को अपने दोस्तों के साथ मैच खेलने गया था।

दोपहर करीब दो बजे मैच खेलकर घर वापस लौटा था। इसके बाद आशु घर में लगे मोटर से नहाने चला गया था। नहाते समय मोटर में करंट उतर आया और आशु करंट की चपेट में आ गया। करंट लगने से वह मौके पर ही गिर गया।

परिजन उसे उठाकर खुटार सीएचसी लेकर गए। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन उसे खुटार के निजी अस्पताल ले गए। वहां भी डॉक्टर ने मना कर दिया। परिजनों ने अपनी संतुष्टि के लिए घर के बाहर रेत में उसे दबा दिया। आशु के पिता अखिलेश दीक्षित, मां, भाई चंचल, संगम करो रो रोकर बुरा हाल है। सीएचसी प्रभारी डॉक्टर संजीव कुमार ने बताया परिजन किशोर आशु दीक्षित को जब अस्पताल लाए, तब तक किशोर की मौत हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: क्रिकेट खेल रहे युवक को लगा करंट, मौत

संबंधित समाचार