बुलंदशहर: मुख्य आरक्षी ने फंदा लगाकर दी जान, जानें वजह
बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के गुलावठी थाने में तैनात एक मुख्य आरक्षी ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। पुलिस अधीक्षक नगर सुरेंद्र नाथ तिवारी ने मंगलवार को बताया कि गुलावठी थाने में तैनात ब्रह्म सिंह नामक मुख्य आरक्षी सिकन्द्राबाद- गुलावठी रोड पर किराये का कमरा लेकर अपने दो साथियों कांस्टेबल अमित कुमार और प्रमोद कुमार के साथ रह रहा था।
बीती रात मां काली जुलूस में ड्यूटी के बाद कमरे पर आराम करने गया था। आज सुबह उसका साथी अमित कुमार ड्यूटी पर चला गया जबकि कांस्टेबल प्रमोद कुमार पूजा करने के लिये मंदिर चला गया था। इसी दौरान पड़ोस की एक महिला प्रसाद देने के लिए इनके कमरे पर आयी तो उसने बिजेन्द्र सिंह को कमरे में पंखे से फांसी का फंदा लगाकर लटका हुआ देखा।
महिला ने फोन से इसकी सूचना प्रमोद को सूचना दी। प्रमोद ने थाना गुलावठी पर सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने ब्रह्म सिंह को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ब्रह्म सिंह शामली के थाना कांधला क्षेत्र स्थित ग्राम मकेड़ा का निवासी था। घटना की सूचना उसके परिजनों तक पहुंचा दी गई है।
यह भी पढ़ें:-सुलतानपुर: अंतर जनपदीय चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, चोरी की बैट्री, इनवर्टर और तमंचा बरामद
