सुलतानपुर: अंतर्जनपदीय चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, चोरी की बैट्री, इनवर्टर और तमंचा बरामद
सुलतानपुर, अमृत विचार। बल्दीराय पुलिस ने थाना क्षेत्र के पूरे तुलसीराम गांव मोड़ के पास से दो चोरों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिली कि सुलतानपुर-हलियापुर रोड होकर दो लोग बोलोरो गाड़ी से चोरी के सामान बेचने के लिए कहीं जा रहे है।
जिस पर पुलिस ने सुलतानपुर-हलियापुर रोड के पूरे तुलसीराम गांव मोड़ के पास घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया। पकड़े गए चोरों ने पूछताछ में बताया कि चोरी का सामान झाड़ी में छुपा कर रखे हैं। चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी का तीन इनवर्टर, पांच बैटरी व एक तमंचा कारतूस बरामद किया।
पूछाताछ में उन्होंने अपना नाम विजय कुमार गुप्ता निवासी पारा बाजार व हसन निवासी नन्दौली निवासी बताया।पकड़े गए दोनों चोरों के विरुद्ध विभिन्न जनपदों में कई आपराधिक मामले पहले से दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक पारा चौकी इंचार्ज चन्द्र शेखर सोनकर,देहली चौकी इंचार्ज हरिश चंद, हेड कांस्टेबल पवन कुमार यादव,कांस्टेबल इंद्रेश कुमार यादव व कांस्टेबल अमित कुशवाहा आदि रहे।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ: कांग्रेस के खिलाफ पैदा हुई सपा, आज उसी की गोद में बैठ गई - दयाशंकर सिंह
