रायबरेली : जल निगम में ठेकेदारों ने किया हंगामा, लहराई पिस्टल
काम हथियाने को लेकर भिड़े, एक्सईएन ने धमकाने का लगाया आरोप
रायबरेली, अमृत विचार। जल निगम परिसर में ठेकेदारों ने जमकर बवाल किया। सीवर का काम हथियाने को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए। पहले एक्सईएन के कक्ष में हंगामा किया। वहीं प्रोजेक्ट मैनेजर के अपहरण का प्रयास किया गया। इसी दौरान एक ठेकेदार ने रिवाल्वर तक निकाल लिया। इससे कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। हंगामा सीसी कैमरा में कैद हो गया। वीडियो और फोटो वायरल होने के बाद प्रशासनिक महकमा भी सक्रिय हो गया। मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दिया है। वहीं एक तहरीर एक्सईएन की ओर से भी देने की तैयारी है।
अमृत योजना से शहर में सीवर लाइन का कार्य चल रहा है। कार्यदायी संस्था जल निगम की देखरेख में केके स्पन द्वारा कराया जा रहा है। संबंधित फर्म द्वारा लगातार अनियमितता बरती जा रही है। इतना ही नहीं कई काम फर्म द्वारा पेटी कांट्रेक्ट पर दे दिया गया। इससे कार्य की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है। बुधवार को भी कुछ ऐसा ही हो गया। एक्सईएन देवेंद्र कुमार के मुताबिक राजीव परिहार अपने कुछ साथियों के साथ कमरे में आ गए। कार्य और भुगतान को लेकर धमकाते हुए बाहर चले गए। वहीं सीसी कैमरे में एक व्यक्ति द्वारा हाथ में पिस्टल लहराते हुए वायरल हुआ। स्थानीय कर्मियों के मुताबिक वह अखिलेश राय है। वह भी फर्म के माध्यम से पेटी पर कार्य कर रहा है। दूसरे पक्ष से उससे विवाद हो गया। आवेश में आकर उसने पिस्टल निकाल लिया। इससे अफरा-तफरी मच गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है।
अपहरण का किया गया प्रयास
मेरे अपहरण का प्रयास किया गया। इस दौरान अखिलेश राय ने बचाव के लिए पिस्टल निकाल ली। इसके बाद वह लोग चले गए।
विवेक सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर, केके स्पंज
एक्सईएन बोले -
वर्तमान में केके स्पन द्वारा सीवर का कार्य कराया जा रहा है। उसी से जुड़े ठेकेदार राजीव परिहार कक्ष में आकर धमकाने लगे। उनके दबाव में नहीं आने पर धमकी देकर बाहर चले गए। इस संबंध में तहरीर पुलिस को दी जा रही है। साथ ही उच्चाधिकारियों को भी पत्र लिखा जा रहा है।
देवेंद्र कुमार, एक्सईएन जल निगम नगरीय
सीओ बोले -
प्रकरण संज्ञान में है। दोनों पक्षों से तहरीर मिली है। सीसी कैमरा दिखवाया जा रहा है। वायरल वीडियो और फुटेज से मिलान करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। विभाग की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।
अमित सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर
ये भी पढ़ें -हरदोई : रिहायशी इलाके में हुआ विस्फोट, एक की मौत - दो झुलसे
