हरदोई : रिहायशी इलाके में हुआ विस्फोट, एक की मौत - दो झुलसे

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

गोपामऊ कस्बे में पटाखे बनाने के दौरान हुआ हादसा

हरदोई, अमृत विचार। रिहायशी इलाके में पटाखे बनाने के दौरान हुए विस्फोट से समूचा इलाका कांप गया। इस हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि दो बुरी तरह झुलस गए। जिसमें से एक को मेडिकल कालेज और दूसरे को लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया है। इसका पता होते ही एसपी केशव चन्द्र गोस्वामी ने वहां पहुंच कर सारे मामले की छानबीन की।

बताया गया है कि गोपामऊ कस्बे के मोहल्ला बड़ी बाज़ार निवासी 32 वर्षीय तौहीद पुत्र जुम्मन पटाखे बनाने का काम करता है। बुधवार को खाली पड़े मकान में पटाखे बनाने का काम हो रहा था। वहीं कस्बे के मोहल्ला मिश्राना निवासी 26 वर्षीय राहुल पुत्र राजकुमार और कचनारी गांव निवासी 22 वर्षीय हरपाल पुत्र सुरेन्द्र उर्फ छोटे भी काम कर रहा था। उसी बीच अचानक विस्फोट हो गया। जिसमें तौहीद के अलावा राहुल व हरपाल तीनों झुलस गए। विस्फोट के धमाके से समूचा इलाका कांप उठा। 

झुलसे लोगों को पहले सीएचसी ले जाया गया, जहां से मेडिकल कालेज के लिए रिफर कर दिया गया। उसी बीच हरपाल की मौत हो गई। जबकि तौहीद को लखनऊ ट्रामा सेंटर रिफर किया गया है। राहुल का मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है। इसका पता होते ही एसपी केशव चन्द्र गोस्वामी गोपामऊ पहुंचें, उन्होंने वहां हादसे से जुड़े पहलुओं पर गहराई से जांच करते हुए आस-पड़ोसियो से पूछताछ की।

गोपामऊ में आतिशबाज़ी के है तीन लाइसेंस
आतिशबाज़ी में हुए विस्फोट के बाद गोपामऊ में लाइसेंस की छानबीन तेज़ हो गई है। अभी तक की जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक अकील उर्फ बुद्धा पुत्र अलाउद्दीन, उसके भाई ज़ाहिद उर्फ बाबा और मुन्ना उर्फ कमरुद्दीन पुत्र खुदाबक्श के नाम से आतिशबाज़ी का लाइसेंस होना बताया गया है। इसके अलावा पुलिस पूरे इलाके में छानबीन कर रही है।

एसपी बोले, गैरकानूनी तरीके से हो रहा था काम
गोपामऊ में हुए विस्फोट के बारे में एसपी केशव चन्द्र गोस्वामी ने बताया है कि तौहीद के घर में बगैर लाइसेंस के आतिशबाज़ी बनाई जा रही थी,उसका कोई लाइसेंस नहीं है। उन्होंने बताया कि सारे मामले की गहराई से जांच की जा रही है। इस तरह गैर कानूनी तरीके से काम करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें -Burning train बनी पातालकोट एक्सप्रेस, कई यात्री झुलसे

संबंधित समाचार