Burning train बनी पातालकोट एक्सप्रेस, कई यात्री झुलसे  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

आगरा, अमृत विचार। पंजाब के फिरोजपुर से मध्य प्रदेश के सिवनी जा रही 14624 पातालकोट एक्सप्रेस में आगरा जिले के मलपुरा क्षेत्र स्थित भाड़ई रेलवे स्टेशन के पास बुधवार दोपहर आग लग गयी। इस हादसे में कुछ यात्रियों के झुलसने की सूचना है। सूत्रों के अनुसार आगरा- ग्वालियर रेल मार्ग पर पंजाब के फिरोजपुर से मध्य प्रदेश के सिवनी जा रही पातालकोट एक्सप्रेस (14624) में आग लग गई। 

शुरुआती सूचनाओं में बताया गया कि दो बोगियों में आग लगी। इसके बाद आई सूचना में चार बोगियों में आग की जानकारी मिली। ट्रेन की बोगियों से आग की लपटें उठती दिखायी दीं। हादसे के बाद अफरातफरी मच गयी और यात्रियों ने कूद कर अपनी जान बचायी। हादसे में कुछ यात्रियों के झुलसने की सूचना मिली है। हालांकि अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है। मौके पर रेलवे के अधिकारी और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई हैं। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। मौके पर थाना पुलिस और रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) भी पहुंच गई है। आग बुझाने में सभी कड़ी मशक्कत कर रहे हैं। 

ये भी पढ़ें -प्रयागराज में 30 मदरसे एसआईटी की राडार पर, जांच शुरु

संबंधित समाचार