प्रयागराज में 30 मदरसे एसआईटी की रडार पर, जांच शुरु
प्रयागराज, अमृत विचार। संगम नगरी प्रयागराज के 30 मदरसे एसआइटी के राडार पर है। यह सभी जांच के दायरे में आ गये है। इन मदरसों को विदेशी फंडिंग किये जाने की बात भी सामने आई है। एक वर्ष पहले हुई जांच में इसका खुलासा हुआ था। जिसकी रिपोर्ट शासन को भेजी गई थी।
बता दें कि प्रयागराज में 269 मदरसों में 78 मदरसे ऐसे हैं, जिन्हें मान्यता नहीं दी गयी है लेकिन उनका संचालन बराबर हो रहा है। इन मदरसों में लगभग 22 हजार छात्र हैं। हलांकि अब अतीक अशरफ हत्याकाण्ड के बाद से मदरसों की जांच भी एसआईटी कर रही है। ऐसे में जिले के 30 मदरसे जांच के दायरे में आ चुके है। इन मदरसों को फंडिंग भी की जा रही है।
पिछले वर्ष मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की टीम ने इसकी जांच व सत्यापन किया था, जिसमें गैर मान्यता संचालित मदरसे मिले थे। सत्यापन रिपोर्ट से ही पता चला था कि मदरसों को जबरदस्त फंडिंग हो रही है। देश के साथ विदेश से भी कई मदरसों को फंड मिले हैं। वर्ष 2022-23 व 2023-24 में लगभग नौ करोड़ रुपये की फंडिंग हुई है। अब एसआइटी गठित होने पर इन मदरसों को कहां से और किसने फंड दिया तथा फंड कहां खर्च हुआ, इसकी जांच शुरु होगी। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कृष्णमुरारी का कहना है कि शासन के निर्देश पर जांच में एसआइटी की मदद की जाएगी।
ये भी पढ़ें -प्रयागराज : महाकुंभ में डेढ़ लाख शौचालयों की होगी व्यवस्था, क्यूआर कोड से कर सकेंगे शिकायत
