लखनऊ: यूपी में शुरू हुआ पोस्टर वार!, सपा के बाद कांग्रेस ने लगाया बैनर, लिखी यह बड़ी बात...
लखनऊ। सपा के पोस्टर लगाने के बाद से इंडी गठबंधन में दरार बढ़ने लगी है। सपा के पोस्टर वार के बाद अब कांग्रेस भी इस मामले में कूद गई है। कांग्रेस ने माल एवेन्यू स्थित दफ्तर के पोस्टर लगाया और पोस्टम में लिखा कि 2024 में राहुल और 2027 में अजय राय। कांग्रेस ने कहा कि देश प्रदेश बोल रहा है हाथ के साथ आएं। आपको बता दें कि इससे पूर्व सपा ने भी अपने दफ्तर के बाहर ऐसा ही पोस्टर लगाया था और उसमें एक सपा नेता ने उन्हें देश का भावी पीएम घोषित किया था। पोस्टर में लिखा था बदला है यूपी बदलेंगे देेश। पोस्टर के जरिये पूर्व सीएम अखिलेश यादव के किए गए कार्यों को भी दर्शाया गया था।
यह भी पढ़ें: गोरखपुर में सीएम योगी ने लगाया जनता दरबार, जनता की सुनीं समस्याएं
