लखनऊ के कबाड़ मार्केट में लगी भीषण आग, तीन दुकानों का लाखों का सामान जलकर राख

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के मड़ियांव थानाक्षेत्र अंतर्गत केशव नगर के कबाड़ मार्केट में बुधवार की देर रात भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग से तीन दुकानों का लाखों का सामान जलकर राख हो गया है। 

बता दें कि आग लगते ही आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया वहीं काले धुएं ने पूरे इलाके को अपने गिरफ्त में ले लिया। आग लगने से तीन दुकानों में रखा सामान जलकर राख हो गया। मामले की जानकारी देते हुए सीएफओ मंगेश कुमार ने जानकारी दी कि बुधवार की रात करीब बारह बजकर एक मिनट पर फायर कंट्रोल रूम को केशव नगर कबाड़ मंडी में आग लगने की सूचना मिली थी।

सूचना मिलते ही फायर स्टेशन बीकेटी से दो और एक चौक से गाड़ी गई और15 मिनट के अंतराल पर आग पर काबू पा लिया। बता दें कि इससे पूर्व भी केशव नगर के ही कबाड़ मार्केट में भीषण आग लगी थी। यहां आग न लगे इस ओर पुलिस प्रशासन को विशेष ध्यान देने की जरूरत हैं क्योंकि इससे आसपास के इलाकों की वायु गुणवत्ता बार बार खराब होती है। 

संबंधित समाचार