हमीरपुर: सिरफिरे युवक ने युवती के भाई पर झोंका फायर, बाल-बाल बचा, गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

मुस्करा (हमीरपुर)। जिले में एक सिरफिरे युवक ने अपने बाबा की दोनाली बंदूक से युवती के भाई पर फायर झोंक दिया। इस घटना में फायर मिस होने से भाई बाल-बाल बच गया। वहीं पीड़ित के परिजनों ने पड़ोसियों के साथ मनचले से बंदूक छीन ली। थाने में तहरीर दे केस दर्ज कराया है। 

थाना क्षेत्र के एक गांव में सिरफिरे युवक ने बाबा की दोनाली बंदूक से युवती के भाई के ऊपर फायर झोंक दिया। वहीं फायर मिस होने से युवती के भाई की जान बच गई। पीड़ित युवक ने थाने में दी तहरीर में बताया कि बुधवार शाम करीब 6:30 बजे वह अपने दरवाजे में बैठा था। तभी मनचला युवक प्रखर सिंह (26) पुत्र पप्पू सिंह बाइक से उसके दरवाजे आ धमका।

आरोपी अपने बाबा सुखनंदन सिंह की लाइसेंसी दोनाली बंदूक लिए था। उसने बाइक खड़ी कर उसकी तरफ बढ़ा और गालियां देते हुए बंदूक तान दी। कहने लगा वह तुम्हारी बहन से प्यार करता है, शादी करना चाहता है। कोई रोकेगा तो जान से मार देगा। जिसका उसने विरोध किया तो सिरफिरे ने बंदूक से फायर कर दिया।

गनीमत रही कि गोली मिस हो गई। जिससे उसकी जान बच गई। वहीं जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने सिरफिरे युवक को गिरफ्तार कर लिया और उसकी बंदूक जब्त कर ली।

थाना प्रभारी निरीक्षक ब्रजमोहन ने बताया कि घटना की तहरीर प्राप्त हुई है। जिसके आधार पर आरोपी के खिलाफ जान से मारने की कोशिश एवं आर्म एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

यह भी पढ़ें: बहराइच: पुत्रों के विवाद में पहुंची मां को बेटे ने पीटा, मौत, कोहराम

संबंधित समाचार