महोबा में ट्रॉमा सेंटर स्थापना को मिली शासन से स्वीकृति 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

महोबा, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश सरकार ने बुंदेलखंड में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत बनाने के लिए महोबा जिले में ट्रामा सेंटर की स्थापना को स्वीकृति प्रदान की है। सूबे के उपमुख्यमंत्री व चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने यह जानकारी एक्स पर दी है। 

उन्होंने बताया कि महोबा में 13455़ 06 करोड़ रुपये की लागत से 200 बेड के ट्रामा सेंटर की स्थापना को मंजूरी प्रदान की गई है। इसके लिए पहली किस्त के रूप में 10 करोड़ रुपये की धनराशि अवमुक्त भी कर दी गई है। अधिकारियों से ट्रामा सेंटर के निर्माण कार्य को अति शीघ्र शुरू कराने को कहा गया है ताकि क्षेत्रीय लोगों को इसका लाभ जल्दी हासिल हो सके। उप मुख्यमंत्री ने कहा है कि महोबा में ट्रामा सेंटर स्थापित होने से समूचे बुंदेलखंड को लाभ होगा। मध्य प्रदेश की सीमा से जुड़ा होने के साथ ही महोबा बुंदेलखंड क्षेत्र में मध्य में स्थित है। यहां से कानपुर.सागर और झांसी.मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग के अतिरिक्त बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे भी गुजरता है। अभी इस क्षेत्र के लोगों को चिकित्सा एवम स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए झांसी, कानपुर और लखनऊ आदि पर निर्भर रहना पड़ता है। ट्रामा सेंटर बन जाने के बाद इस दुर्घटना बहुल क्षेत्र के निवासियों को बड़ी राहत मिलेगी। 

उल्लेखनीय है कि महोबा जिले में बदहाल चिकित्सा एवम स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की मांग को लेकर पिछले काफी समय से जन आंदोलन किया जा रहा है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की मांग को लेकर बुंदेली समाज के कार्यकर्ताओं ने 26 से अधिक बार अपने खून से खत लिखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे है तो स्कूली छात्र.छात्राओं ओर नागरिकों ने डेढ़ लाख से अधिक पोस्टकार्ड प्रेषित किये है। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएसन द्वारा इन दिनों यहां शासन से स्वीकृत पीपीपी मॉडल के स्थान पर सरकारी मेडिकल खोले जाने के लिए आंदोलन चलाया जा रहा है। 

बुंदेली समाज के संयोजक तारा पाटकर व बार एसोसिएशन के चन्द्र शेखर स्वर्णकार एडवोकेट ने ट्रामा सेंटर स्थापना के सरकार के निर्णय पर सन्तोष व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इतने भर से क्षेत्र में चिकित्सा एवम स्वास्थ्य सुविधाओं का दुरुस्त हो पाना सम्भव नहीं है। एम्स और मेडिकल कालेज के लिये आंदोलन जारी रखा जाएगा।

ये भी पढ़ें -अमेठी : कार्यकारी सहायक का हुआ तबादला, रेवेन्यू बढ़ाने की हो रही कवायद

संबंधित समाचार