अगले 25 सालों में दुनिया का नेतृत्व करेगा भारत: शाही

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

आजमगढ़। बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और जिले के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने आजादी का अमृत महोत्सव के अंतरगत मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम में शिरकत की और और वीर अमर शहीदों को याद किया। उन्होंने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि हमारा देश भारत हमेशा से ही विदेशी आक्रंताओं को झेलता रहा है, विदेशी आक्रांतों ने देश पर युद्ध थोपा और देश को जमकर लूटा।

उन्होंने कहा कि आज अवसर है कि देश को आजाद कराने में लाखों लोगों ने अपनी जान की कुर्बानी दी है। आज मौका है कि हम अपनी मातृभूमि की मिट्टी को नमन करें और स्मरण करें। उन्होंने कहा कि आने वाला समय भारत का होगा और भारत दुनिया का नेतृत्व करेगा। उन्होंने कहा कि अगले 25 सालों में हमारा भारत ऐसा देश होगा जो दुनिया का नेतृत्व करेगा।

यह भी पढ़ें: झांसी में बच्चों ने निकाली “जल ज्ञान यात्रा”, जल संरक्षण के प्रति किया जागरूक

संबंधित समाचार