मुरादाबाद: भू-माफिया के खिलाफ हर महीने टास्क फोर्स की बैठक करें जिलाधिकारी

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुख्य चिकित्साधिकारी जिला अस्पतालों में डेंगू मरीजों के लिए जंबो पैक उपलब्ध कराएं, मंडलायुक्त की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड, राजस्व व विकास कार्यों की मंडलीय समीक्षा बैठक

मुरादाबाद, अमृत विचार। मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने जिलाधिकारियों से हर महीने भू-माफिया के खिलाफ टास्क फोर्स की बैठक कर कार्रवाई करने और मुख्य चिकित्साधिकारियों को जिला अस्पतालों में डेंगू मरीजों के लिए जंबो पैक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। वह अपने कार्यालय सभागार में शुक्रवार को मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की राजस्व व विकास कार्यों से संबंधित सितंबर की समीक्षा बैठक कर रहे थे।

मंडलायुक्त ने अधिकारियों को शासन की मंशा के अनुसार कार्य करने का निर्देश दिया। आबकारी, मंडी, खाद्य एवं रसद, नगर विकास, जल निगम, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना, खनन, जीएसटी आदि विभागों की प्रगति की समीक्षा की। जल सीवर संयोजन करते समय यातायात प्रभावित न हो इसका ध्यान रखने का निर्देश दिया। कहा कि सम्पत्ति नामातंरण में जिलाधिकारी नगर पालिकाओं पर विशेष ध्यान दें। ईओ के साथ समीक्षा कर लें, घर-घर कूड़ा एकत्र करने और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पर गंभीरता देने के लिए कहा।

 मंडलायुक्त ने भूमाफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। डेंगू मरीजों की बढ़ती संख्या और प्लेटलेट्स की अनुपलब्धता पर मुख्य चिकित्साधिकारियों को इसे सुनिश्चित कराने के लिए कहा। खनन चालान प्रक्रिया में एक मंडल मे एक रूट पर रहना सुनिश्चित करने, वसूली पर विशेष ध्यान देने, आईजीआरएस शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के लिए कहा। 

कहा शिकायत निस्तारण में खामी मिली तो कार्रवाई होगी। उन्होंने सोलर स्ट्रीट लाइट, बिजली कृषि, खादी ग्रामोद्योग, पीएम आवास योजना, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, की समीक्षा कर प्रगति में सुधार लाने का निर्देश दिया। बैठक में जिलाधिकारी मुरादाबाद मानवेन्द्र सिंह, अमरोहा राजेश कुमार त्यागी, सम्भल मनीश बंसल, रामपुर रविंद्र कुमार मांदड़, अपर आयुक्त प्रशासन प्रथम बृजेश सिंह, डिप्टी कमिश्नर गजेन्द्र प्रताप सिंह के अलावा एडी हेल्थ सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

कानून व्यवस्था में करें सुधार, लापरवाही नहीं चलेगी
मुरादाबाद, अमृत विचार: मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कानून एवं विधि व्यवस्था, अपराध स्थिति तथा निरोधात्मक कार्रवाई, अभियोजन कार्य, विशिष्ट महानुभावों की सुरक्षा के लिए गनर, शेडो आदि की समीक्षा बैठक में हुई। उन्होंने कानून व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में आईजी मुनिराज जी, मंडल के जिलों के जिलाधिकारी के अलावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना, पुलिस अधीक्षक रामपुर, अमरोहा, सम्भल, अपर निदेशक अभियोजन, संयुक्त निदेशक अभियोजन आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:- संभल: युवती का अपहरण कर व दुष्कर्म के एक दोषी को 20 साल की सजा

संबंधित समाचार