रामपुर : पहले फावड़े से काटी गर्दन...फिर गोली मारकर कर दी महिला की हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

रामपुर, अमृत विचार। मिलक क्षेत्र में जमीन के विवाद में महिला की फावड़े से गर्दन काटकर व गोली मारकर हत्या कर दी। दिनदहाड़े खेत पर हुई घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर एसपी और सीओ मौके पर पहुंच गए। पोस्टमार्टम को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि आरोपी फरार चल रहे हैं। 

घटना मिलक थाना क्षेत्र के गांव कपनेरी की है। गांव निवासी कल्यान का अपने मृतक भाई की पत्नी छत्रवती से जमीन विवाद चल रहा है। शनिवार को जमीन के बंटवारे को लेकर छत्रवती अपने बच्चों को साथ खेत पर पहुंची। तभी जेठ कल्यान भी अपने बच्चों के साथ खेत पर पहुंच गया। मेढ़ डालने को लेकर दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हो गया। इस दौरान कल्यान के बच्चों ने छत्रवती की फावड़े से गर्दन काट दी। उसके बाद कल्यान ने छत्रवती (45) को गोली मार दी। जिससे मौके पर ही मौत हो गई।

हत्या की जानकारी मिलने के बाद एसपी राजेश द्विवेदी एवं सीओ के एन आनंद ने घटना स्थल का जायजा लिया। घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए। सीओ के एन आनंद ने बताया कि कपनेरी गांव में जमीन के विवाद में महिला की हत्याकर दी है ।हत्यारों को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी गयीं हैं।

ये भी पढ़ें : रामपुर : आजम खां के करीबियों के घर दूसरे दिन भी जारी आयकर विभाग का छापा

संबंधित समाचार