रामपुर : आजम खां के करीबियों के घर दूसरे दिन भी जारी आयकर विभाग का छापा
शुक्रवार की सुबह 8 बजे से शुरू हुई थी छापामार कार्रवाई, मोहल्लों में पसरा सन्नाटा, आयकर विभाग की टीमों में दिल्ली, लखनऊ और बरेली के अधिकारी शामिल
नवाब गेट स्थित पूर्व सभासद फरहत खां ठेकेदार के आवास पर दूसरे दिन छानबीन जारी।
रामपुर, अमृत विचार। पूर्व मंत्री आजम खां के करीबियों के घर दूसर दिन भी आयकर विभाग छापामारी जारी रही। शुक्रवार देर रात तक जांच पड़ताल जारी रही। दावा है कि कई अहम सवालों के जवाब लेकर ही टीम लौटेगी। आयकर विभाग की टीमों में दिल्ली, लखनऊ और बरेली के अधिकारी शामिल हैं।
शहर में शुक्रवार की सुबह 8 बजे से आयकर विभाग की टीम छानबीन में जुटी हुई है। शहर के मोहल्ला खारी कुआं पर ग्राम खानपुर के पूर्व प्रधान अनोखे अली के आवास पर छापेमारी जारी है। इसके अलावा मोहल्ला घेर तोगां स्थित गालिब नूर ठेकेदार, घेर नज्जू खां स्थित असद खां ठेकेदार, माला रोड स्थित पूर्व सभासद फरहत खां ठेकेदार, लाल मस्जिद स्थित शीराज खां ठेकेदार, बाग छोटे साहब स्थित शाहीन खां ठेकेदार, काजी की गली स्थित हाजी सदाकत, अजीतपुर स्थित कृष्ण गोपाल सक्सेना ठेकेदार, शाहबाद गेट स्थित इदरीस, डायमंड सिनेमा स्थित जुनैद खां, नोवा अस्पताल के निकट इस्लाम ठेकेदार, ग्राम मुरसैना निवासी हनीफ ठेकेदार के अलावा तहसील मिलक के स्टेशन रोड स्थित भाजपा नेता नन्हे राम पांडेय ठेकेदार के आवास पर भी आयकर विभाग की छापामारी जारी रही।
घर में ढेर सारा सोना छुपे होने की आशंका
नवाब गेट के निकट आजम के करीबी ठेकेदार और पूर्व सभासद के आवास पर शुक्रवार की शाम लखनऊ से सोने की वेल्युवेशन के लिए भी टीम पहुंची। सूत्रों की मानें तो घर ढेर सारा सोना होने की भी संकेत मिल रहे हैं।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: भू-माफिया के खिलाफ हर महीने टास्क फोर्स की बैठक करें जिलाधिकारी
