POSUPCON-2023 : हड्डियों की बीमारी और इलाज पर चर्चा करने राजधानी में जुटेंगे पीडियाट्रिक आर्थोपेडिक सर्जन

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में एक दिवसीय राज्य स्तरीय पीडियाट्रिक-आर्थोपेडक्स कॉन्फ्रेंस  POSUPCON-2023 का आयोजन बुधवार को होना है।

यह आयोजन डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान स्थित हड्डी रोग विभाग, पीडियाट्रिक-आर्थोपेडक्स सोसाइटी ऑफ उत्तर प्रदेश और लखनऊ आर्थोपेडक्स सोसाइटी के संयुक्त तात्वाधान में एक दिवसीय ‘पीडियाट्रिक-आर्थोपेडक्स’ विषय पर आयोजित की जा रही है। इस एक दिवसीय कॉन्फ्रेंस में उत्तर प्रदेश समेत पूरे भारत से बाल हड्डी रोग विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे। इस कॉन्फ्रेंस में बाल हड्डी रोग क्षेत्र में उत्पन्न हुई नई चुनौतियों व संभवानाओं पर चर्चा की जायेगी। साथ ही कॉन्फ्रेंस में आये चिकित्सकों को कूल्हे से सम्बन्धित विकारों की सर्जरी के मॉडल्स भी उपलब्ध कराये जायेगें। 

इस कॉन्फ्रेंस का ध्येय वाक्य “आरोग्येण अन्त्योदया” है, जिसका उद्देश्य समाज की अंतिम श्रेणी तक खड़े व्यक्ति को अस्थि सम्बंधित रोगों से छुटकारा दिलाना है।

ये भी पढ़ें -लखनऊ: फिल्म की शूटिंग ने पुल पर लगाया जाम!, 15 से अधिक अभ्यर्थियों की छूटी पीईटी परीक्षा

संबंधित समाचार