लखनऊ: फिल्म की शूटिंग ने पुल पर लगाया जाम!, 15 से अधिक अभ्यर्थियों की छूटी पीईटी परीक्षा

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

लखनऊ, अमृत विचार। यूपीएसएसएससी की तरफ से आयोजित प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET) आज यानी शनिवार को 35 जिलों में आयोजित की गई। बताया जा रहा है कि 1058 सेंटर पर 20 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए। इन परीक्षा केंद्रों की मॉनिटरिंग लखनऊ से की जा रही है। पहली पारी की परीक्षा खत्म हो चुकी है, वहीं दूसरी पाली की परीक्षा जारी है, लेकिन इस दौरान कई बच्चों की परीक्षा छूटने की बात भी सामने आ रही है।

दरअसल, परीक्षा में पारदर्शिता बनी रहे, साथ ही फर्जी अभ्यर्थी भी न शामिल हो सकें। इसके लिए आयोग की तरफ से बायोमेट्रिक उपस्थिति के साथ ही चेहरे की पहचान को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा यह परीक्षा 28 और 29 अक्टूबर को आयोजित की जा रही है। परीक्षा देने के लिए परीक्षार्थियों को दो पालियों में दो-दो घंटों का समय दिया गया है। बताया तो यह भी जा रहा है कि परीक्षा केंद्र में 30 मिनट समय से पूर्व पहुंचने की भी अनिवार्यता है। जिसके चलते आज दूसरे पाली की परीक्षा देने जा रहे करीब 15 अभ्यर्थियों की परीक्षा छूट गई।

फिल्म की शूटिंग ने कराई देर

बताया जा रहा है कि पक्के पुल पर किसी फिल्मी की शूटिंग चल रही थी। ऐसे में नादान महल रोड पर स्थित एमडी शुक्ल इण्टर कॉलेज में परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थियों को जाम की समस्या से दो चार होना पड़ा। जिसके चलते अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर 15 मिनट पहले ही पहुंच पाये, जिसके चलते उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया। अभ्यर्थियों के बहुत गुहार लगाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई।

बलरामपुर जिले से आये अभ्यर्थी रवि मिश्रा ने बताया कि पक्के पुल पर किसी फिल्म की शूटिंग चल रही थी। जिससे सड़क पर लंबा जाम लगा था। इस जाम को हटने में करीब दो घंटा लग गया जिसकी वजह से हम लोग परीक्षा केंद्र पर महज 15 मिनट पहले ही पहुंच पाये और परीक्षा छूट गई। इसके अलावा लालबाग रोड पर बनाये गये सेंटर पर भी कुछ अभ्यर्थियों की परीक्षा छूटी है।

यह भी पढ़ें: अयोध्या: नहीं रहे वरिष्ठ अधिवक्ता व सपा नेता रामनाथ वर्मा, डेंगू से थे पीड़ित

संबंधित समाचार