अयोध्या: नहीं रहे वरिष्ठ अधिवक्ता व सपा नेता रामनाथ वर्मा, डेंगू से थे पीड़ित
अयोध्या। जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता व समाजवादी पार्टी के नेता रहे रामनाथ वर्मा का लखनऊ में एक निजी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान निधन हो गया। वह पिछले चार दिनों से डेंगू से पीड़ित थे। रामनाथ वर्मा किसान आंदोलन से जुड़े रहे और समाजवादी नेता बेनी प्रसाद वर्मा के काफी करीबी रहे। वह संस्कृत भाषा के भी अच्छे जानकार थे और लोगों को गीता व दुर्गा सप्तशती के श्लोक भी सुनाया करते थे।
बार एसोसिएशन अध्यक्ष कालिका प्रसाद मिश्र, महेंद्र दुबे, राजीव शुक्ला, राघवेन्द्र सिंह, गिरीश तिवारी सहित कई अधिवक्ताओं ने उनके निधन को संघ की अपूर्णनीय क्षति बताते हुए शोक संवेदना व्यक्त किया है। वहीं समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता व पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन पांडेय, राष्ट्रीय महासचिव मिल्कीपुर विधायक अवधेश प्रसाद, जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा है कि रामनाथ वर्मा की निधन से पूरी समाजवादी पार्टी दुखी है।
इस संकट की घड़ी में पूरी पार्टी श्री वर्मा के परिवार के साथ है। बीकापुर विधानसभा के प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज खान गब्बर, पूर्व विधायक जयशंकर पांडे, लीलावती कुशवाहा, महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण, बख्तियार खान, हामिद जफर मीसम, चौधरी बलराम यादव, छेदी सिंह दान बहादुर सिंह आदि ने उनके निधन को अपूर्णनीय क्षति बताया है।
यह भी पढ़ें: बहराइच: फूस के मकान में आग लगने से वृद्ध झुलसा, हालत गंभीर
