संभल: फायर पुलिस कर्मी के खाते से उड़ाए 40 हजार, तहरीर देकर कार्रवाई की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

संभल/असमोली, अमृत विचार। साइबर ठग ने असमोली क्षेत्र के निवासी और मेरठ में तैनात फायर पुलिस कर्मी के खाते से 40 हजार रुपये उड़ा लिए। पुलिस कर्मी ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

ऐचौड़ा कंबोह थाना क्षेत्र के गांव ज्ञानपुर निवासी ओमदत्त के मोबाइल पर शुक्रवार को रात कॉल आई। व्यक्ति ने कहा कि ग्रामीण के नंबर पर 10 हजार रुपये ट्रांसफर कर रहे हैं। वह रुपये हमें दे देना। ओमदत्त ने कहा कि वह कोई भी एप नहीं चलाता। बेटे का नंबर ले लो और उस पर ट्रांसफर कर देना। ओमदत्त ने बेटे नकुल सागर का नंबर दे दिया। नकुल सागर मेरठ में फायर विभाग में तैनात है।

 जिसके बाद व्यक्ति ने नकुल सागर के नंबर पर एक रुपया ट्रांसफर कर दिया और कहा कि इसे रिसीव करो। जैसे ही नकुल सागर ने रिसीव किया तो उसके खाते से एक बार 10 हजार रुपये और दो बार 15-15 हजार रुपये निकल गए। इस मामले में नकुल सागर ने मेरठ पुलिस को तहरीर देकर साइबर ठग के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : राज्य स्तरीय बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए बालिका टीम चयनित

संबंधित समाचार