बरेली: अब कोहाड़ापीर रोड पर बैरियर लगाकर रोकी आवाजाही

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

जिलाधिकारी की सख्ती के बाद काम में तेजी को कार्यदायी संस्था ने कर्मियों की संख्या भी बढ़ाई

बरेली, अमृत विचार। कुतुबखाना पुल निर्माण की धीमी प्रगति पर पिछले दिनों जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कार्यदायी संस्था मंटेना इंफ्रासोल के एमडी को चेतावनी दी थी। इसके बाद निर्माण कार्य की गति बढ़ाने के लिए अब कोहाड़ापीर रोड पर बैरिकेडिंग कर आवाजाही पूरी तरह से रोक दी गई है। इसके अलावा सुरक्षा के लिहाज से बैरियर पर कर्मचारियों की संख्या बढ़ा दी है। प्रोजेक्ट मैनेजर का कहना है हर हाल में 31 दिसंबर तक काम पूरा कराना है। इसलिए जहां-जहां निर्माण होगा उसके आसपास अवागमन पूरी तरह से बंद किया जाएगा।

स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत 111 करोड़ रुपये के बजट से कुतुबखाना पुल का निर्माण किया जा रहा है। कोतवाली से पुल का ऊपरी हिस्सा घंटाघर तक बनकर तैयार हो गया है और नीचे सर्विस रोड का काम अंतिम चरण में है। जबकि कोहाड़ापीर रोड पर पिलर और अन्य निर्माण कार्य किया चल रहा है। कार्यदायी संस्था के डीपीएम एमके सिंह का कहना है कि कोहाड़ापीर रोड पर सभी पिलर तैयार हो चुके हैं। आगे का निर्माण जारी रखने को किसी तरह का खतरा न बना रहे इसलिए आवाजाही को रोका जा रहा है। इसके साथ ही व्यापारियों को सचेत किया है कि जहां-जहां काम होगा वहां इसी तरह प्रतिबंध रहेगा। दिवाली से पहले सर्विस रोड और दुकानों के आगे बनाई जा रही नाली का निर्माण हर हाल में पूरा कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- बरेली: 'विपक्षी गठबंधन के पास लक्ष्य नहीं, सबको बनना है प्रधानमंत्री', रोजगार मेले में बोले केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा

संबंधित समाचार