कानपुर: भाजपा का दलित ‘पोस्टर ब्वॉय’ विधायक राहुल बच्चा सोनकर!
मंच पर योगी ने काला बच्चा को मंदिर आंदोलन का शहीद बताया
कानपुर, अमृत विचार। किदवई में हुए दलित महासम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिल्हौर के विधायक राहुल बच्चा सोनकर कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र का दलित ‘पोस्टर ब्वॉय’ की तरह प्रोजेक्ट किया। हालांकि उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष स्वपनिल वरुण और समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण का भी नाम लिया पर विधायक राहुल बच्चा सोनकर व उनके परिवार का जिक्र विशेष रूप से किया।
उन्होंने कहा कि राम मंदिर आंदोलन में राहुल बच्चा के पिता काला बच्चा का योगदान भला भाजपा कैसे भूल सकती है। इसी आंदोलन के कारण उनकी शहादत भी हुई। मुख्यमंत्री योगी यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि लोगों ने सोचा होगा अब इनका परिवार भला राजनीति में कैसे आगे बढ़ेगा। नेतृत्व ने राहुल बच्चा सोनकर को संगठन में जिम्मेदारी दी और विधानसभा चुनाव में टिकट दिया। मंत्री असीम अरुण की देखते हुए कहा कि ये पुलिस कमिश्नर थे। भाजपा ने हाथ थामा तो आज उनके (योगी) साथ मंत्री हैं।

स्वर्गीय काला बच्चा सोनकर के विधायक पुत्र राहुल ने मुख्यमंत्री को महात्मा बुद्ध का चित्र भेंट किया। राहुल की राजनीति चमकने के पीछे उनके पिता की कुर्बानी बतायी जाती है। राहुल कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के अनुसूचित मोर्चा के अध्यक्ष भी हैं। बताया जाता है कि 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर के उद्घाटन के अवसर पर शहीद कहे जाने वाले काला बच्चा और अन्य शहीदों को श्रृद्धांजलि दी जाएगी।
बिल्हौर (सु) से भाजपा की टिकट के पर जाने से पहले राहुल बच्चा का यह ट्वीट चर्चा में रहा था। ’हमारे पिता काला बच्चा जी कानपुर में हिन्दूवादी भौकाल के नाम से जाने जाते थे। लेकिन 1994 में शान्तिदूतों ने हत्या कर दी और बाद हमारे परिवार पर भी हिन्दूविरोधी सत्ता ने खूब जुल्म किए। लेकिन काला बच्चा का नाम कानपुर के इतिहास में अमर हो गया। और ऐसे पिता के पुत्र होने पर मुझे गर्व है।’
बाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद काला बच्चा पर 76 मुकदमें दर्ज किए गए थे। खुद मुलायम सिंह यादव कानपुर की इस घटना का जिक्र मौके-बेमौके विधानसभा में किया करते थे। नौ फरवरी 1994 को काला बच्चा की नृशंस हत्या कर दी गयी थी। इससे कानपुर का माहौल अशांत हो गया था। शव के पोस्टमार्टम को लेकर हुए विवाद के दौरान आंदोलित भाजपाइयों ने पोस्टमार्टम हाउस के सामने से जा रही तत्कालीन सपा-बसपा की सरकार के मंत्री बाबूराम यादव का घेराव किया और उनकी गाड़ी फूंक दी थी।
यह भी पढ़ें:-सुलतानपुर दुर्गा पूजा महोत्सवः पूजा पंडालों से उठीं माता रानी, सजाई गईं आकर्षक झांकी
