बहराइच: इफको के विपणन निदेशक ने किसानों के खेतों का किया निरीक्षण, दी यह सलाह

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

जरवल, बहराइच। इफको के विपणन निदेशक ने जरवल में किसानों के खेतों में लगी केला, धान और गन्ना की फसल का निरीक्षण किया। इफको नैनो यूरिया और नैनो डीएपी उर्वरक का प्रयोग करने से किसानों के खेतों में केले व अन्य फसलें लहलहा रही है। उन्होंने किसानों से वार्ता कर समस्या जानी।

इफको संस्था के विपणन निदेशक नई दिल्ली योगेंद्र कुमार, राज्य विपणन प्रबंधक अभिमन्यु राम,उप महा प्रबंधक (विपणन) एसपी सिंह, उप क्षेत्र प्रबंधक, इफको सर्वजीत वर्मा, योगेश वर्मा एफएसए के साथ बहराइच के जरवल में लगी केला, गन्ना और धान की फसलों को देखने किसानों के खेतों में पहुंच गए। किसान संजय श्रीवास्तव और कृष्ण कुमार के खेत में लगी केले की फसल देखी। केले की फसल में किसानों ने इफको की नैनो यूरिया और नैनो डीएपी उर्वरक का प्रयोग किया था। इन किसानों की केले की फसल अन्य किसानों की तुलना में काफी अच्छी है। केले के पौधे स्वस्थ्य और हरे भरे हैं। 

इन्द्रसेन वर्मा के खेत में लगा गन्ना, कमलेश वर्मा के खेत में लगी धान, अवधेश जयसवाल के खेत में लगी गन्ना व धान की फसलों का भी बरीकी से निरीक्षण किया। इन सभी किसानों ने इफको संस्था की नैनो डीएपी और नैनो यूरिया उर्वरक का उपयोग किया था। किसानों की फसलें स्वस्थ्य और हरी भरी बनी हुयी है। कुमार ने किसानों से आह्वान किया कि संतुलित मात्रा में उर्वरक का प्रयोग करके अपनी पैदावार को बढाए। किसान अधिक से अधिक इफको की नैनो उर्वरकों का प्रयोग करें। इस दौरान श्रीनाथ, अमित मिश्रा, श्री निवास, रिशू सहित दर्जनों किसान मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: केरलः कन्वेंशन सेंटर में धमाके में एक व्यक्ति की मौत, 36 लोग घायल, NIA की टीम रवाना

संबंधित समाचार