काशीपुर: पुलिस की दो बाइक को जलाने वाले शराब माफियाओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

काशीपुर, अमृत विचार। कच्ची शराब बनाने की सूचना पर छापा मारने पहुंची पुलिस की दो बाइकों को शराब माफियाओं ने आग के हवाले कर दिया। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनके पास से एक तमंचा व कारतूस भी पुलिस ने बरामद किये है। जबकि मामले में दो आरोपी फरार है। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

थाना कुंडा में मामले का खुलासा करते हुए सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि 27 अक्टूबर की दोपहर ग्राम केसरी गणेशपुर के जंगल में कच्ची शराब बनाने की सूचना पर थाना कुंडा पुलिस की टीम दो बाइकों पर सवार मौके पर पहुंची। इस दौरान पुलिस ने जंगल में आगे रास्ता न होने के कारण कुछ दूर पर बाइक खड़ी कर दी और पैदल नाले किनारे जल रही भट्टी के पास पहुंची,  तो वहां चार लोग कच्ची शराब बना रहे थे।

जो पुलिस को देखकर मौके से भाग गए। मौके से पुलिस ने शराब की भट्टी तोड़कर लहन नष्ट कर दिया। इस दौरान पुलिस को 30 लीटर कच्ची शराब भी बरामद हुई। वापस लौटने पर पुलिस जब अपनी बाइक के पास पहुंची तो देखा कि फरार शराब तस्करों ने दोनों बाइकों में आग लगा दी थी। जिससे बाइक पूरी तरह जल गई थी। पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ धारा 186, 427, 435 व 7 सीएलए अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी।

शनिवार को पुलिस ने दबिश देकर ग्राम केशरी, गणेशपुर थाना कुंडा निवासी बलविंदर सिंह उर्फ ड्डडी को एक तमंचा व कारतूस के साथ के ग्राम की ओर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया। वही रविवार सुबह भागने की फिराक में खड़े ग्राम केशरी, गणेशपुर थाना कुंडा निवासी हरिओम को हरियावाला चौराहे से गिरफ्तार किया। मामले में दो आरोपी ग्राम केशरी, गणेशपुर थाना कुंडा निवासी सुखदेव उर्फ काले और गुरचरन सिंह उर्फ चन्नी फरार चल रहे है।

जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह कच्ची शराब की भट्टी लगाकर कच्ची शराब बनाते व बेचते है। उस दिन पुलिस की टीम उनकी रोजी-रोटी को नुकसान पहुंचा रही थी। जिससे भागते समय वह गुस्से में थे और वापसी में पुलिस की बाइक देख उनमें आग लगा दी।

पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह फर्त्याल, एसआई मनोहर चन्द्र, भूमिका पांडे, कैलाश सिंह व होशियार सिंह, कांस्टेबल कैलाश परिहार, राकेश कांडपाल, चन्द्रशेखर भट्ट, गिरीश पाटनी, नरेन्द्र रौतेला, जितेन्द्र चौहान, कैलाश काला, संजय कुमार, नरेश चौहान शामिल रहे।

संबंधित समाचार