रामपुर: आयकर के बाद अब ईडी आने की सुगबुगाहट

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

रामपुर, अमृत विचार। पूर्व मंत्री आजम खां के करीबियों के ठिकानों पर हुई आयकर विभाग के अधिकारियों की छापामारी पूरे दिन शहर में चर्चा का विषय रही। लोग आयकर विभाग के अगले कदम पर फोकस कर रहे हैं।

क्योंकि आयकर विभाग के पास शहर के कई सफेदपोशों का कच्चा चिट्ठा पहुंच चुका है। इसके अलावा ईडी की टीम के आने की भी सुगबुगाहट है। 800 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुई जौहर यूनिवर्सिटी के लिए पैसा कहां से आया इसकी खोज में एजेंसियां लगी हुई हैं।

शहर के बाजार नसरुल्लाह खां, शुतरखाना चौराहा, बड़ी सरायं और नालापार पर पूरे दिन आयकर विभाग की टीमों द्वारा आजम के करीबी 13 ठेकेदारों के आवासों पर हुई छापामारी की चर्चा होती रही। चाय के होटलों पर प्यालियों से चाय की चुस्की के साथ लोग चर्चा करते रहे कि कल तक टूटी साइकिलों पर घूमने वाले कई लोगों के घरों पर आज आयकर विभाग छापामारी कर रहा है।

रातों-रात इन लोगों के पास इतनी दौलत कहां से आ गई। ठेकेदारों के घरों से ईडी को कई और नाम भी मिले हैं। इसके अलावा पीडब्ल्यूडी कार्यालय से भी आयकर विभाग के अधिकारियों ने ठेकेदारों के नामों की सूची के अलावा उन्होंने कितना काम कहां-कहां और कब किया इसके दस्तावेजों की छाया प्रतियां ले ली हैं।

बाजार नसरुल्लाह खां में चाय के होटल पर बैठे रईस खां उन लोगों के नाम गिनाते हैं कि जो कल तक साइकिलों पर घूमते थे और आज उनके घरों पर आयकर विभाग छापेमारी कर रहा है। राशिद खां कहते हैं कि अभी बहुत लोग हैं जिन्होंने आजम खां के माध्यम से पैसा कमाया और इसके बावजूद उनके नहीं हुए। उन लोगों पर भी कार्रवाई होना चाहिए वह कहते हैं कि अभी तो ईडी की टीम फिर आने वाली है।

ये भी पढ़ें : रामपुर: छापेमारी में आजम के करीबी ठेकेदार के घर से 20 लाख का सोना और नकदी बरामद

संबंधित समाचार