लखनऊ: त्योहारी सीजन में सब्जियों के दामों में लगी आग!, लहसुन पहुंचा 200 रुपए किलो पार! 

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

लखनऊ। राजधानी में सब्जियों के दामों में बृद्धि से जनता को परेशानी  होने लगी है। त्योहार शुरू हो चुके हैं और दीवाली आने वाली है लेकिन हिंदुओं के सबसे बड़े त्योहार से पहले सब्जियों के दामों ने जनता का दिवाला निकालना शुरू कर दिया है। लखनऊ में टमाटर चुकंदर तरोई सेम गोभी, पालक आलू के दाम लगातार बढ़ रहे हैं।

मंडियों में परवल चालीस रुपए किलो बिक रहा है तो शिमला मिर्च 40 रुपए किलो वहीं गाजर 40 रुपए किलो तो करेला 30 रुपए किलो बिक रहा है। प्याज मंडियों में करीब 45 रुपए किलो के हिसाब से बिक रही है। जबकि फुटकर में इसके दाम करीब 70 रुपए किलो के आसपास बिक रही है। 

मंडियों में इस दाम पर बिक रही सब्जी!

Untitled-1 copy

यह भी पढ़ें: लखनऊ: सीएम योगी ने सिख धर्म के चौथे गुरू रामदास के प्रकाश पर्व पर दी बधाई, कही यह बड़ी बात...

संबंधित समाचार