जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों ने UP के व्यक्ति की गोली मारकर की हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार को आतंकवादियों ने गोली मारकर उत्तर प्रदेश के एक व्यक्ति की हत्या कर दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुकेश सिंह को अपराह्न करीब 12 बजकर 45 मिनट पर पुलवामा जिले के राजपोरा इलाके में गोली मारी गई। यह पिछले 24 घंटे में कश्मीर घाटी में दूसरा आतंकवादी हमला है। श्रीनगर के ईदगाह इलाके में आतंकवादियों ने एक पुलिस अधिकारी को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। निरीक्षक मसरूर अहमद वानी को उस समय तीन गोली मारी गईं जब वह ईदगाह मैदान में स्थानीय लोगों के साथ क्रिकेट खेल रहे थे। 

ये भी पढ़ें- दिल्ली शराब घोटाला: मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से लगा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

संबंधित समाचार