काशीपुर: निजी बस ने बाइक को मारी टक्कर, पति की मौत, पत्नी गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

काशीपुर, अमृत विचार। एक निजी बस के चालक ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मारकर कुचल दिया। हादसे में पति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बस कब्जे में ले ली है।

जसपुर खुर्द, पाकीजा कॉलोनी स्थित मस्जिद वाली गली निवासी रिहान (28), अपनी पत्नी फरहा (24) व बेटे फुरकान (02) के साथ बाइक पर बच्चे की दवा लेने के लिए गांव इमरता जा रहे थे। दोपहर करीब एक बजे दड़ियाल रोड पर जमालगंज के पास एक निजी बस के चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चकनाचूर हो गई।

जबकि बाइक सवार रिहान की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में उसकी पत्नी फराह की टांग टूट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस को कब्जे में लिय। घायल फराह को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबर लिखे जाने तक केस दर्ज नहीं हुआ था।

संबंधित समाचार