रुद्रपुर: शहर में बाइक चोर गिरोह सक्रिय, अलग-अलग स्थानों से तीन बाइकें चोरी

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। रुद्रपुर शहर में अलग-अलग स्थानों से तीन बाइक चोरी होने का मामला सामने आया है। तीनों पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर सौंपकर बाइक बरामद करने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार बाइकों की तलाश शुरू कर दी है।

ट्रांजिट कैंप वार्ड नंबर तीन निवासी मनोज कुमार दास ने बताया कि 6 सितंबर की रात उसने अपनी बाइक घर के बाहर पार्क की थी। कुछ देर बाद जब वह बाहर आया तो बाइक गायब थी। इसके बाद उसने बाइक की काफी खोजबीन की लेकिन नहीं मिली। इधर, पहाड़गंज निवासी नायब हुसैन ने बताया कि उसकी मछली मार्केट रोड निकट इलाहाबाद बैंक के पास ट्रांजिट कैंप में गारमेंट की दुकान है। 19 अक्टूबर की सुबह वह दुकान पर आया और बाइक पार्क कर दी। बाद में जब वह पार्किंग में पहुंचा तो बाइक गायब थी।

इसके अलावा दुर्गा एनक्लेव तीनपानी डैम ट्रांजिट कैंप निवासी सर्वेश कुमार तिवारी ने बताया कि 23 अक्टूबर की सुबह वह अपनी बाइक से आईआईई सिडकुल पंतनगर स्थित वन शक्ति मंदिर में भंडारा कार्यक्रम में शामिल होने गया। इस दौरान उसने अपनी बाइक मंदिर प्रांगण में खड़ी कर दी।

जब वह भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर मंदिर प्रांगण पर पहुंचा तो वहां बाइक नहीं थी। वहीं तीनों पीड़ितों ने पुलिस से चोरी हुई बाइक बरामदगी की मांग की है। एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। साथ ही कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है। उन्होंने बताया कि जल्द ही चोरी की बाइकों पर्दाफाश हो जाएगा। 

संबंधित समाचार