बरेली: पोस्टमार्टम हाउस के पास से किशोर का अपहरण, फोन कर आरोपियों ने बुलाया

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

मारपीट के बाद छोड़ा, पुलिस ने छह आरोपियों पर दर्ज की रिपोर्ट

बरेली, अमृत विचार : किशोर को फोन करके बुलाने के बाद आरोपियों ने उसका अपहरण कर लिया और उसके साथ मारपीट की। इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर छोड़ दिया। किशोर की मां की शिकायत पर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

ये भी पढ़ें - बरेली: अमीन संघ के पदाधिकारियों और भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम के बीच हुई मारपीट

बारादरी के चकमहमूद सकलैननगर निवासी फरजाना ने बताया कि उनके बेटे का नाम वासिम (16) है। 27 अक्टूबर को वासिम से पड़ोसी अभिजीत ने कांफ्रेंस के जरिए प्रिंस से बात कराई। इसके बाद प्रिंस बहाने से वासिम को स्कूटी से पोस्टमार्टम हाउस पर ले गया। वहां जगतपुर निवासी अमन काली स्कार्पियो लेकर पहले से खड़ा था। अमन के साथ चकमहमूद नगर निवासी गुलाम मोहम्मद और उवैश खड़े थे।

इन लोगों ने वासिम को जबरदस्ती खींचकर कार में बैठा लिया और जान से मारने की धमकी देकर चुप रहने को कहा। कुछ देर बाद आरोपियों ने अज्ञात स्थान पर ले जाकर कमरे में बंद कर दिया। वहां पर आरोपियों ने उनके बेटे के साथ मारपीट की और वीडियो बनाई। कहा शिकायत करने पर वीडियो वायरल कर देंगे और परिवार को जान से मार देंगे और बाद में उसे छोड़ दिया।

वासिम को जब चलने में दिक्कत हो रही थी। इस पर परिजनों ने पूछताछ की, तब उसने पूरी बात बताई। इसके बाद मां फरजाना ने थाना बारादरी में अभिजीत, प्रिंस, गुलाम मोहम्मद, उवैश, अमन और नवेद के खिलाफ शिकायती पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराई।

ये भी पढ़ें - बरेली: मदरसा शिक्षकों का छलका दर्द, बोले-छह साल से नहीं मिला मानदेय, डिप्टी कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

संबंधित समाचार