रुद्रपुर: रेनबो स्कूल प्रिंसिपल आत्महत्या केस की जांच अब पति की भूमिका और बच्ची की बीमारी पर टिकी

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। 27 अक्टूबर की रात प्राइवेट स्कूल की प्रिंसिपल द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अब पुलिस की तफ्तीश पति की भूमिका और बेटी की बीमारी पर आकर टिक गई है। अब तक की तफ्तीश में पुलिस को आत्महत्या की ओर कोई वजह सामने नहीं आई है। बावजूद पुलिस ने अपनी तफ्तीश को तेज कर दिया है।

बताते चलें कि 27 अक्टूबर की रात 12 बजे शहर के रेनबो पब्लिक स्कूल की 34 वर्षीय प्रिंसिपल पायल भारती ने चुन्नी से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी, जबकि पुलिस को मौके पर किसी भी प्रकार का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ था।

मृतका के पिता करनाल निवासी ज्ञान सिंह ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर दामाद पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। प्रकरण में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह फांसी के कारण हैंगिंग आया तो सिडकुल चौकी पुलिस ने अपनी जांच की रफ्तार को तेज कर दिया और स्कूल प्रबंधन के अलावा पारिवारिक लोगों से पूछताछ की।

प्रारंभिक पड़ताल में पाया कि मृतका का पति पारिवारिक जिम्मेदारियों के प्रति गंभीर नहीं था। वहीं मृतका की दस वर्षीय बेटी एक गंभीर बीमारी से ग्रसित हो गई। जिसको लेकर प्रिंसिपल पायल भारती मानसिक अवसाद से गुजरने लगी और बेटी के बेहतर उपचार के लिए दर-दर की ठोकरें खाने लगी।

मगर बड़े-बड़े अस्पतालों में बेटी का उपचार कराने के बाद बेटी को कोई आराम नहीं आया और लाइलाज बीमारी बताई गई। पुलिस पड़ताल में यह भी सामने आया कि प्रिंसिपल ने अपनी बेटी के इलाज के लिए कई बार विद्यालय से छुट्टी ली और बेटी का उपचार कराने बड़े शहर तक गई। ऐसे में यह माना जा सकता है कि प्रिंसिपल द्वारा पति द्वारा जिम्मेदारी से मुंह मोड़ना और बेटी की बीमारी मौत की वजह हो सकती है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्कूल प्रबंधन व परिवार के लोगों के बयानों के आधार पर पति का गैर जिम्मेदाराना व्यवहार व बेटी की बीमारी आत्महत्या की वजह हो सकती है। बावजूद पुलिस शिकायती पत्र पर अपनी जांच कर रही है।

-प्रदीप कुमार, चौकी प्रभारी, सिडकुल

संबंधित समाचार