रायबरेली: विद्युत संविदाकर्मी को बाइक सवार हमलावरों ने मारी गोली, मचा हड़कंप 

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

रायबरेली। बाइक से घर से विद्युतत उपकेंद्र जा रहे संविदाकर्मी पर अज्ञात बाइक सवार युवकों ने फायर झोंक दिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा घायल को सीएचसी ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

पूरे मानी मजरे खोजनपुर निवासी राहुल अग्रहरि (25) रोहनियां विधुत उपकेंद्र में संविदा कर्मी के तौर पर कार्य करता है। बुधवार की दोपहर घर से बाइक से किसी कार्य से तहसील स्थित विद्युत उपकेंद्र जा रहा था, उसका कहना है कि कबीर चौराहे के पास अज्ञात बाइक सवार दो युवक आये और उस पर तमंचे से फायर झोंक दिया।

इससे उसकी पीठ के दाहिने ओर गोली लगने के निशान पाये गये, वहीं स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे सीएचसी पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

बताया जा रहा है कुछ दिन एनटीपीसी के आवासीय परिसर में आयोजित दशहरे मेले के दौरान राहुल का पास के गांव के युवकों से विवाद भी हुआ था। सीएचसी अधीक्षक डॉ. मनोज शुक्ल ने बताया कि घायल अवस्था में युवक सीएचसी आया था, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है।

यह भी पढ़ें: प्रयागराज: सीएम योगी के लोकार्पण के बाद पुल में आई दरार के मामले में अखिलेश यादव ने कसा सरकार पर तंज

संबंधित समाचार