बाराबंकी: देवा मेला कमेटी की ओर से डीएम ने गाजे बाजे के साथ चढ़ाई चादर

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

देवा, बाराबंकी। देवा मेला प्रदर्शनी समित के द्वारा जुलूस के साथ सूफ़ी संत हाजी वारिस अली शाह व उनके वालिद सैयद कुर्बान अली साहब की मजार पर चादर अर्पण की गईं l देवा मेला परिसर स्थित देवा मेला प्रदर्शनी समिति के कार्यालय से पीएसी के बैंड के साथ चादर का जुलूस सबसे पहले सैयद कुर्बान अली शाह की मजार पहुंचा और वहां चादर करने के बाद सीधे सूफी संत हाजी वारिस अली शाह की मजार पर चादर अर्पण की गई।

चादर अर्पण कार्यक्रम में जिलाधिकारी/अध्यक्ष देवा मेला प्रदर्शनी समिति सत्येंद्र कुमार झा, अपर जिलाधिकारी/सचिन देव मेला प्रदर्शनी समिति, एसएचओ देवा पंकज कुमार सिंह, मेला प्रभारी रामकृपाल सिंह, कस्बा इंचार्ज कृष्ण देव सिंह सहित मेला के सदस्य व कर्मचारी मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें; कोर्ट ने दुष्कर्म के दोषी को 10 वर्ष के कठोर कारावास की सुनाई सजा, लगाया अर्थदण्ड

संबंधित समाचार