प्रयागराज: कोर्ट ने बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर मामले की सुनवाई की स्थगित
प्रयागराज। बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर मामले में बुधवार को फिर सुनवाई स्थगित कर दी गई। मुख्य न्यायाधीश प्रीतिंकर दिवाकर ने स्थायी अधिवक्ता से कहा कि मंदिर के मुख्य द्वार सहित अन्य मंदिरों की वीडियो मंगाई जाए। कोर्ट आसपास के मंदिरों व निर्माण कार्य का जायजा लेना चाहती है।
दरअसल, मंदिर के सेवायतों की ओर से आशंका जताई गई कि कॉरिडोर निर्माण के जरिए कुछ बिल्डरों को फायदा पहुंचाने की कोशिश की जा रही है, इसलिए कोर्ट ने मंदिर कॉरिडोर मामले की विस्तृत जानकारी तलब की है। वर्तमान मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश प्रीतिंकर दिवाकर और न्यायमूर्ति आशुतोष श्रीवास्तव की खंडपीठ के समक्ष चल रही है। हाईकोर्ट को मुख्य रूप से यह तय करना है कि प्रस्तावित कॉरिडोर पर खर्च होने वाली रकम कहां से ली जाएगी।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: एमबीबीएस की छात्रा ने की आत्महत्या की कोशिश, हालत गंभीर
