बहराइच : मांगों को लेकर इंजीनियर संघ ने कलेक्ट्रेट में दिया धरना

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। पंचायती राज विभाग में तैनात इंजीनियर ने बृहस्पतिवार को मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट में धरना दिया। सभी का कहना है कि सरकार के आदेशों का अनुपालन नहीं कराया जा रहा है।

कंसल्टिंग इंजीनियर वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले बृहस्पतिवार को इंजीनियर कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां सभी ने अपनी मांगों को लेकर धरना दिया। संघ के जिलाध्यक्ष आलोक पति ने कहा कि ग्राम पंचायत में तकनीकी विकास के लिए इंजीनियर आर्किटेक्ट न होने के कारण सरकार के शासनादेश के अनुसार विकास कार्य नहीं हो पा रहा है। जिला महामंत्री नसीम अख्तर ने कहा कि पंचायत विभाग में इस पद के लिए कोई निश्चित मानदेय की सुविधा नहीं है। ग्राम पंचायतों में विकास कार्य कराने पर कार्य की प्राक्कलन लागत का दो प्रतिशत भुगतान ग्राम पंचायतों से देने की व्यवस्था है। सभी तीन अक्टूबर से अपना योगदान जिले में दे रहे हैं। ऐसे में एक वर्ष से कार्य में आ रही समस्या को कंसल्टिंग इंजीनियर की ओर से अधिकारियों को अवगत कराया जाता है, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं होती है। ऐसे में लोगों को समस्या होती है। 

सभी ने विभिन्न मांगों को लेकर धरना देकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया। इस दौरान वेद प्रकाश, आदर्श पांडेय, शिवानी सिंह,प्रमिला सिंह जाटव, निहारिका मदेशिया, अशोक पति, पीयूष दीक्षित,अनवर अजीज, विरेंद्र सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -बस्ती: निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने वाले 30 बीएलओ के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा

संबंधित समाचार