आपात स्थिति में बिना घबराए बनाए रखें मनोबल: सीएमओ
रामनगर, बाराबंकी। प्रदेश में संचालित 108 एवं 102 निशुल्क एंबुलेंस सेवा के अंतर्गत कार्यरत समस्त ईएमटी का मंडलवार 18 कलस्टर में एंबुलेंस संचालन करने वाली संस्था ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेस के द्वारा किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत जनपद बाराबंकी कलस्टर हेतु सीएचसी रामनगर में 25 अक्टूबर से संचालित ट्रेनिंग के पांचवे बैच का निरीक्षण सीएमओ डा. अवधेश यादव के द्वारा बृहस्पतिवार को किया गया।
निरीक्षण में उनके द्वारा समस्त ईएमटी को उनके पेशेवर ज्ञान एवं क्षमता के निरंतर विकास, आपात स्थिति में बिना घबराए अपना मनोबल बनाए रखते हुए गंभीर रूप से घायल मरीजों की स्थिति का आंकलन कैसे उन्हे त्वरित प्री मेडिकल केयर उपलब्ध कराते हुए शीघ्रता से निकटतम सरकारी अस्पताल पहुंचाया जाए जिससे उनकी जान बच सके, इसके लिए विस्तार से समझाया गया।
इस अवसर पर एंबुलेंस संचालक संस्था के बाराबंकी रीजन के रीजनल मैनेजर विवेक मिश्रा, जिले के प्रोग्राम मैनेजर शिवांश श्रीवास्तव, ईएमई अवनीश सिंह, इरफान सिद्दीकी, पुष्कर वर्मा तथा प्रशिक्षक अनुज वर्मा, क्वालिटी ऑडिटर हिमांशु बाजपेई मौजूद थे जिनके द्वारा सीएमओ को ऑडियो विजुअल और प्रेक्टिकल के माध्यम से दी जा रही ट्रेनिंग में सम्मिलित मुख्य बिंदुओं जैसे ईएमटी के रोल रिस्पॉन्सबिलिटी, प्री हॉस्पिटल केयर के बिंदु, श्वसन ब्लाकेज को पहचानने और उसे दूर करने, आवश्यक ऑक्सीजन देने, हार्ट इमरजेंसी में सीपीआर दिए जाने, हेड इंजरी और सर्वाइकल इंजरी के केस में मरीज को बिना हिलाए डुलाए कुशलतापूर्वक एबुलेंस एवं आगे हॉस्पिटल में शिफ्ट करने साथ ही रास्ते में ईआरसीपी की मदद से प्री-हॉस्पिटल चिकित्सा प्रदान करने के विभिन्न बिंदुओं के बारे में बताया गया। इस दौरान डॉ हासिम, अजय कुमार विश्वकर्मा पायलट संजय सिंह सहित भारी संख्या में ईएमटी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें; बाराबंकी : वृद्ध की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पलंग पर पड़ा मिला शव
