चित्रकूट में पुलिस ने स्कॉर्पियो से लाखों के जेवर के साथ नगदी की बरामद, हड़कंप
चित्रकूट। सीमावर्ती प्रदेश मध्य प्रदेश में चुनाव की गहमागहमी के बीच चित्रकूट (मप्र) पुलिस ने एक कार से गहने और नगदी बरामद की है। कारचालक द्वारा संतोषजनक जानकारी न दिए जाने पर पुलिस ने 2,27,500 रुपये का माल जब्त कर लिया है।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, तीर्थक्षेत्र में मप्र के अंतर्गत आने वाले हनुमान धारा अंतर्राज्यीय सीमा नाका पर बुधवार रात उप निरीक्षक आशीष धुर्वे के साथ अन्य पुलिसकर्मी वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान उप्र क्षेत्र अंतर्गत चित्रकूट की ओर से वहां पहुंची वैगनआर की तलाशी लेने पर इसमें सोने-चांदी के जेवर और नगदी पाई गई।
पुलिस के अनुसार, कार में बैठे युवक ने अपना नाम मनीष कुमार सोनी (32) पुत्र संतोष कुमार निवासी जैतवारा बताया पर वह नगदी और जेवर के संबंध में न तो संतोषजनक उत्तर दे सका और न कोई कागजात प्रस्तुत कर सका। इस पर पुलिस ने एसएफटी को सूचना दी। मौके पर पहुंचे एसएफटी प्रभारी शंकर प्रताप सिंह को भी युवक कोई जानकारी नहीं दे पाया।
पुलिस के अनुसार, इस पर युवक को मप्र विधानसभा चुनाव के संबंध में चुनाव आयोग की गाइडलाइन की जानकारी दी गई और कार से बरामद सोने के गहने, जिनकी कीमत एक लाख साठ हजार, चांदी के गहने, कीमत तीस हजार आंकी गई के साथ 37,500 रुपये जब्त कर लिए गए।
यह भी पढ़ें: आपात स्थिति में बिना घबराए बनाए रखें मनोबल: सीएमओ
