लखीमपुर-खीरी: मोबाइल में रील देखती रही पुलिस, दीवार फांदकर भागा बंदी
जानलेवा हमला और धोखाधड़ी के मामले का था आरोपी, गुरुवार को जिला कारागार से कोर्ट में पेश करने लाई थी पुलिस
लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार: जिला कारागार से पेशी पर कोर्ट लाया गया एक बंदी पेशाब करने के बहाने लाकअप से बाहर आया और दीवार कूद कर भाग निकला। लाकअप की सुरक्षा में लगे कुछ पुलिस वाले मोबाइल में रील देखने तो कुछ बातों में मशगूल रहे। हालांकि बंदी के भागने की कुछ देर बाद जानकारी हुई तो पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है, लेकिन वह पकड़ा नहीं जा सका है।
कोर्ट परिसर में बनी हवालात हरदोई जिले के कस्बा पिहानी निवासी करन उर्फ बबलू शातिर अपराधी है। उसके ऊपर गोला और मैलानी में पांच आपराधिक मामले दर्ज थे। पुलिस को उसकी तलाश थी। गोला पुलिस ने 25 मई 2023 को गोला गोकर्णनाथ पुलिस ने बबलू को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। तब से वह जिला कारागार में निरुद्ध था। धर दबोचा। गुरुवार को उसकी एडीजे प्रथम कोर्ट में पेशी थी।
पुलिस अन्य बंदियों के साथ करन उर्फ बबलू को भी जेल से कचहरी लाई थी। उसे कचहरी के लॉकअप में बंद कर दिया गया। थोड़ी देर बाद उसे पेशी के लिए पुलिस एडीजे की अदालत में ले गई। पेशी होने के बाद उसे पुलिस फिर लॉकअप लाई और हवालात में बंद कर दिया।
इसके बाद सुरक्षा में लगे कुछ पुलिसकर्मी बातों में लग गए। कुछ मोबाइल में रील देखने में व्यस्त हो गए। बताते हैं कि इसी बीच शातिर अपराधी करन उर्फ बबलू ने सुरक्षा ड्यूटी में लगे सिपाहियों से कहा कि उसे पेशाब जाना है। सिपाहियों ने उसे पेशाब के लिए लॉकअप से बाहर निकाला और लॉकअप के पास ही उसे पेशाब जाने के लिए छोड़ दिया गया। इसके बाद मोबाइल व आपसी बातचीत में मशगूल हो गए।
इसी बीच मौका पाकर करन दीवार के पास रखे ड्रम और लगे मलबे के ढेर के सहारे दीवार कूदकर भाग गया। जब कुछ देर तक वह वापस नहीं आया तो सिपाहियों ने उसकी तलाश की तब उसके भाग जाने की जानकारी हुई। इससे सिपाहियों में हड़कम्प मच गया।
सिपाहियो ने पहले गुपचुप तरीके से उसकी तलाश की, लेकिन जब उसका कोई पता नहीं चला तो एसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारियों को शातिर अपराधी के भाग जाने की सूचना दी। पुलिस अभिरक्षा से बंदी के भागने की खबर से हड़कंप मच गया।
सीओ सिटी संदीप सिंह और प्रभारी निरीक्षक सदर चंद्रशेखर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और बंदी को पकड़ने के लिए सर्च अभियान शुरू कर दिया। चारों तरफ नाकेबंदी की गई, लेकिन देर शाम तक उसका कोई सुराग नहीं मिला।
फरार बंदी की तलाश जारी है। टीमें गठित कर दी गई हैं। जल्द से जल्द वह पुलिस की पकड़ में होगा। पूरे मामले की जांच भी की जा रही है, जिसके भी स्तर से लापरवाही हुई है उस पर कार्यवाही की जाएगी।- नैपाल सिंह, एएसपी खीरीअफसर लाकअप का करते रहे
निरीक्षण नजर नहीं आया मलबा: कचहरी की लाकअप से बंदी के फरार होने के मामले में पुलिस अफसरों की भी बड़ी लापरवाही सामने आई है। पुलिस अफसर भारी पुलिस बल के साथ कचहरी परिसर ाऔर परिसर में बनी लाकअप की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण भी करते हैं, लेकिन काफी समय से लाकअप परिसर में दीवार के किनारे लगा मलबे का ढेर और वहां रखा ड्रम नहीं दिखाई दिया। एसपी के आदेश पर कभी एएसपी तो कभी सीओ कचहरी परिसर के साथ ही लाकअप सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हैं।
पुलिस अफसर डाग स्क्वायड के साथ कचहरी परिसर में तलाशी अभियान भी चलाती है। साथ ही अधिकारी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों की भी ड्यूटियों को चेक कर निरीक्षण करते हैं। दो महीने पहले एएसपी ने भी डाग स्क्वायड के साथ कचहरी परिसर का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था परखी थी।
साथ ही लाक अप का भी निरीक्षण किया था। लेकिन अधिकारियों की लापरवाही देखिए उन्हे लाक अप परिसर के अंदर दीवार के किनारे लगा मलबा, रखे ड्रम आदि नहीं दिखाई पड़े। यही लापरवाही सुरक्षा पर भारी पड़ गई और शातिर अपराधी पुलिस को चकमा देकर भाग निकला।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: युवक की हत्या कर गन्ने के खेत में फेंका शव
